भारत के खिलाफ किलर मिलर ने गुवाहाटी में ढाया कहर, शतक जड़कर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
david miller century: दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर रविवार को गुवाहाटी में आतिशी शतक जड़कर टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके लेकिन उन्होंने इस पारी के दौरान कई नए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। मिलर ने अपनी आतिशी पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को शर्मनाक हार से बचा लिया।
David-Miller-Quinton-de-Kock
गुवाहाटी: भारत ने रविवार को गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में 16 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर भी 2-0 के अंतर से कब्जा कर लिया है। भारतीय टीम 237 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद भी केवल 16 रन के मामूली अंतर से जीत दर्ज कर सकी। जवाबी हमला करने उतरी द. अफ्रीका ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 221 रन बनाए। इसकी वजह किलर मिलर के नाम से प्रसिद्ध डेविड मिलर की आतिशी शतकीय पारी रही। इस दौरान उन्हें दूसरे छोर से क्विंटन डिकॉक जैसे धाकड़ बल्लेबाज का भी साथ मिला।
मिलर ने पांचवें पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंद में लगातार छक्के जड़कर अंतरराष्ट्रीय टी20 में दूसरा शतक पूरा कर लिया। इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 8 चौके जड़े। अंत में मिलर 47 गेंद में 106 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं क्विंटन डिकॉक ने 48 गेंद में 69 रन की नाबाद पारी खेली।
संबंधित खबरें
अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले द. अफ्रीकीअपनी इस पारी के दौरान मिलर जेपी डुमिनी को पीछे छोड़कर दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उनके नाम 103 मैच की 90 पारियों में 34.05 के औसत और 145.47 के स्ट्राइक रेट से 2009 रन हो गए हैं। वहीं डुमिनी ने 81 मैच की 75 पारियों में 38.68 के औसत और 126.24 के स्ट्राइक रेट से कुल 1934 रन बनाए थे। मिलर को उन्हें पीछे छोड़ने के लिए कुल 34 रन की दरकार थी। लेकिन एक ही मुकाबले के दौरान मिलर और डिकॉक दोनों ने डुमिनी को पछाड़कर तीसरे पायदान पर धकेल दिया। डिकॉक के नाम 71 मैच की 70 पारियों में 1964 रन हो गए हैं।
टी20आई में द. अफ्रीका के पहले दो हजारीमिलर इस पारी के दौरान दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 में दो हजार रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। वो इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के 20वें बल्लेबाज हैं। उन्होंने ये उपलब्धि अंतरराष्ट्रीय टी20 में दूसरा शतक जड़ते हुए हासिल की है। उनके अलावा और कोई द. अफ्रीकी बल्लेबाज अबतक सबसे छोटे फॉर्मेट में इंटरनेशल स्तर पर शतक नहीं जड़ सका है।
पांचवें नंबर पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ीमिलर अंतरराष्ट्रीय टी20 में पांचवें या उससे निचले पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए दो शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले साल 2017 में पांचवें पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए मिलर ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में पहला शतक जड़ा था। उनका नाबाद 106* रन का स्कोर भी पांचवें या उससे निचले पायदान पर खेली जाने वाली सबसे बड़ी पारी का नया रिकॉर्ड है।
भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारीडिकॉक और मिलर की जोड़ी ने भारत के खिलाफ गुवाहाटी में चौथे विकेट के लिए 174* (84) रन की साझेदारी की। इस दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। ये रिकॉर्ड इससे पहले बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी के नाम दर्ज था। दोनों ने पिछले साल टी20 विश्व कप के दौरान लक्ष्य का पीछा करते हुए 154 रन की नाबाद साझेदारी की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited