David Miller: गुजरात टाइटंस के लिए गुड न्यूज, इस मैच से उपलब्ध होंगे किलर-मिलर

David Miller: गुजरात टाइटंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर को लेकर खबर आ रही है कि वह अगले मैच से वापसी करने वाले हैं। गुजरात लगातार दो मैच हार चुकी है ऐसे में मिलर की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी।

David Miller

डेविड मिलर (साभार-IPL)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • गुजरात टाइटंस के लिए गुड न्यूज
  • डेविड मिलर की वापसी लगभग तय
  • स्पेंसर जॉनसन ने दी जानकारी

गुजरात टाइटंस के ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने मंगलवार को कहा कि पिछले दो मैच से बाहर रहने वाले डेविड मिलर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम के अगले मैच से भी बाहर हो सकते हैं। टाइटंस की टीम में फिनिशर की भूमिका निभाने वाले मिलर की गैरमौजूदगी में टीम ने पिछले दोनों मैच गंवाए हैं।

वर्ष 2022 के चैंपियन और पिछले साल के उप विजेता टाइटंस को अपने पिछले दो मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ तीन विकेट और लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 33 रन से हार का सामना करना पड़ा और टीम को इस दौरान मिलर की आक्रामक बल्लेबाजी की कमी खली।

जॉनसन ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘डेवी (मिलर), मुझे लगता है कि काफी दूर नहीं है (वापसी करने से)। अगर वह इस मैच में नहीं भी खेलता तो अगले मैच के लिए उपलब्ध होगा।’’ जॉनसन का मानना है कि टाइटंस की जीत हार का रिकॉर्ड अभी भले ही 2-3 है लेकिन अगर उन्हें कुछ करीबी मुकाबले नहीं गंवाए होते तो यह 4-1 हो सकता था।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ मुकाबलों में प्रदर्शन निराशाजनक रहा लेकिन पिछले कुछ वर्षों में हमने दिखाया है कि हमारी टीम कितनी अच्छी है।’’

लगातार चार मैच जीतकर शानदार फॉर्म में चल रहे रॉयल्स के खिलाफ टाइटंस की राह आसान नहीं होगी।

आईपीएल 2024 में गुजरात का प्रदर्शन गुजरात टाइटंस की बात करें तो शुभमन गिल की टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है। गुजरात ने अब तक 5 मैच खेले हैं और 2 में उसे जीत मिली है। 3 मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हार का सामना करना पड़ा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited