सूर्या के कैच ने पलटा था फाइनल मैच, दुखी डेविड मिलर ने हार के बाद अब दिया पहला बयान, जानिए क्या कहा
David Miller On South Africa's Loss In T20 World Cup Final: बारबडोस के केनसिंगटन ओवल मैदान पर खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक अंदाज में मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया है। उस खिताबी मुकाबले में डेविड मिलर के शानदार शॉट पर सूर्यकुमार यादव के बेमिसाल कैच ने मैच पलट दिया था। अब हार से दुखी डेविड मिलर ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।
डेविड मिलर ने हार को लेकर बयान दिया (Instagram/AP)
- टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हार पर पहली बार बोले डेविड मिलर
- हार से दुखी दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने बयां किया अपना दर्द
- मिलर का कैच लेकर ही सूर्यकुमार यादव ने पलट दिया था मैच
टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत से मिली करीबी हार से निराश डेविड मिलर (David Miller) ने कहा कि इस परिणाम को पचा पाना मुश्किल है। बायें हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज ने हालांकि उम्मीद जताई कि उनकी टीम इस हार के गम को भुला कर मजबूत वापसी करेगी। दक्षिण अफ्रीका ने इस विश्व कप में ‘चोकर्स’ के ठप्पे को काफी हद तक पीछे छोड़ते हुए बिना कोई मैच गंवाए फाइनल में जगह पक्की की थी। शनिवार को बारबाडोस में खेले गये फाइनल में उसे भारत से सात रन की शिकस्त मिली।
डेविड मिलर ने सोमवार को ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, "मैं बहुत निराश हूं, दो दिन पहले जो हुआ उसके पचा पाना काफी कठिन है। मेरे पास अपनी भावनाओं को बयां करने के लिए शब्द नहीं है। मुझे हालांकि इस टीम पर बेहद गर्व है।" फाइनल से पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपने अभियान में कई करीबी मैचों में जीत दर्ज की लेकिन टीम खिताबी मुकाबले में जीत के करीब होने के बाद आखिरी पांच ओवर में दबाव में आ गयी।
मिलर ने कहा, "इस टूर्नामेंट में हमारा सफर शानदार रहा। हमने पूरे महीने कई उतार-चढ़ाव देखे। हमने पीड़ा सही है। मैं हालांकि जानता हूं कि इस टीम में जज्बा है और वह अपना स्तर ऊंचा करती रहेगी।" दक्षिण अफ्रीका को आखिरी पांच ओवर में 30 रन चाहिए थे लेकिन जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या की शानदार गेंदबाजी ने मैच के रुख को भारत की ओर मोड़ दिया। पांड्या ने आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले हेनरिच क्लासेन को आउट किया तो वही बुमराह ने मार्को यानसेन को चलता किया।
आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों की जरूरत की लेकिन पांड्या की पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने लांग ऑफ बाउंड्री के पास मिलर का शानदार कैच लपक कर मैच पर भारत का नियंत्रण बना दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाई वेस्टइंडीज
Karnataka vs Vidarbha Final Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी विदर्भ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited