भारत पर दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाने वाले डेविड मिलर आखिर पाक के खिलाफ क्‍यों नहीं खेले? ये है असली वजह

David Miller out of Pakistan clash: भारत पर दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाने वाले डेविड मिलर गुरुवार को पाकिस्‍तान के खिलाफ अहम मुकाबले में नहीं खेले। हेनरिच क्‍लासेन ने प्‍लेइंग 11 में डेविड मिलर की जगह ली। पाकिस्‍तान के हाथों दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस पद्यति के आधार पर 33 रन की शिकस्‍त मिली।

डेविड मिलर
मुख्य बातें
  • डेविड मिलर चोट के कारण पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच में नहीं खेले
  • हेनरिच क्‍लासेन ने प्‍लेइंग 11 में डेविड मिलर को रिप्‍लेस किया
  • भारत पर दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाने में डेविड मिलर ने अहम भूमिका निभाई थी

सिडनी: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्‍तान के बीच गुरुवार को टी20 वर्ल्‍ड कप के सुपर-12 राउंड का मुकाबला खेला गया। दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान टेंबा बावुमा ने टॉस के समय अपने फैंस को एक निराश कर देने वाली खबर सुनाई। बावुमा ने बताया कि मिडिल ऑर्डर के प्रमुख बल्‍लेबाज डेविड मिलर चोट के कारण मुकाबले से बाहर हो गए हैं। प्रोटियाज कप्‍तान ने बताया कि मिलर की जगह हेनरिच क्‍लासेन ने ली है।

संबंधित खबरें

डेविड मिलर ने रविवार को भारत के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेली थी। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 46 गेंदों में चार चौके और तीन छक्‍के की मदद से नाबाद 59 रन बनाए थे। किलर मिलर के नाम से मशहूर डेविड मिलर ने भारत के खिलाफ एडेन मार्करम के साथ चौथे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की थी, जिसके दम पर दक्षिण अफ्रीका मैच में वापसी कर सका था। पाकिस्‍तान के खिलाफ डेविड मिलर के नहीं खेलने से दक्षिण अफ्रीका को तगड़ा झटका लगा।

संबंधित खबरें

जानकारी मिली है कि डेविड मिलर पीठ दर्द की समस्‍या के कारण पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच में हिस्‍सा नहीं ले सके। उनको रिप्‍लेस करने वाले हेनरिच क्‍लासेन कोई कमाल नहीं कर सके और 9 गेंदों में तीन चौके की मदद से 15 रन बनाकर आउट हो गए। दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच के लिए अपनी प्‍लेइंग 11 में दो बदलाव किए थे। डेविड मिलर और केशव महाराज की जगह हेनरिच क्‍लासेन और तबरेज शम्‍सी को शामिल किया गया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed