होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

David Warner ODI Retirement: सिडनी टेस्ट से पहले वॉर्नर ने किया ODI क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, टी20 लीग में खेलते रहेंगे डेविड

David Warner ODI Retirement: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने नए साल साल में अपने फैंस को बड़ा झटका दिया है। दरअसल सिडनी में अपना आखिरी टेस्ट खेलने जा रहे वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

David WarnerDavid WarnerDavid Warner

डेविड वॉर्नर (साभार-Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज और 2 बार के वर्ल्ड चैंपियन डेविड वॉर्नर ने अपने फेयरवेल टेस्ट से पहले वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। सोमवार सुबह पत्रकारों से बात करते हुए, वार्नर ने कहा कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय" लिया है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वह एकदिवसीय प्रारूप से भी संन्यास ले लेंगे।

टी20 लीग खेलते रहेंगे वॉर्नर

टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज ने स्पष्ट किया कि अगर ऑस्ट्रेलिया को 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सलामी बल्लेबाज की जरूरत होगी तो वह खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने से उन्हें विदेशों में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के अधिक अवसर मिलेंगे।

End Of Feed