David Warner ODI Retirement: सिडनी टेस्ट से पहले वॉर्नर ने किया ODI क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, टी20 लीग में खेलते रहेंगे डेविड
David Warner ODI Retirement: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने नए साल साल में अपने फैंस को बड़ा झटका दिया है। दरअसल सिडनी में अपना आखिरी टेस्ट खेलने जा रहे वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
डेविड वॉर्नर (साभार-Twitter)
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज और 2 बार के वर्ल्ड चैंपियन डेविड वॉर्नर ने अपने फेयरवेल टेस्ट से पहले वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। सोमवार सुबह पत्रकारों से बात करते हुए, वार्नर ने कहा कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय" लिया है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वह एकदिवसीय प्रारूप से भी संन्यास ले लेंगे।
टी20 लीग खेलते रहेंगे वॉर्नर
टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज ने स्पष्ट किया कि अगर ऑस्ट्रेलिया को 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सलामी बल्लेबाज की जरूरत होगी तो वह खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने से उन्हें विदेशों में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के अधिक अवसर मिलेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वॉर्नर ने कहा ''मुझे लगता है कि यह एक बहुत अच्छा निर्णय है जो मैंने लिया है। मुझे परिवार को अब ज्यादा वक्त देना है। यही कारण है कि मैं एकदिवसीय क्रिकेट से भी संन्यास ले रहा हूं। मैं जानता हूं कि चैंपियंस ट्रॉफी आने वाली है और अगर मैं दो साल बाद भी अच्छा क्रिकेट खेलता हूं और उन्हें हमारी जरूरत होती है तो मैं उपलब्ध रहूंगा।'
डेविड वॉर्नर का वनडे करियर
डेविड वॉर्नर के वनडे करियर की बात करें तो वह शानदार रहा है। उन्होंने 161 मैच में 45.6 की औसत और 97.26 की स्ट्राइक रेट से 6,932 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 22 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं। विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए खास पहचान रखने वाले वॉर्नर ने वनडे करियर में 733 चौके और 130 छक्के लगाए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited