BBL 2024-25: प्रतिबंध हटने के बाद डेविड वॉर्नर के लिए आई खुशखबरी, बने इस टीम के कप्तान

डेविड वॉर्नर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा कप्तानी करने पर लगाए गए आजीवन प्रतिबंध हटाए जाने के बाद बिग बैश लीग की टीम सिडनी थंडर का कप्तान नियुक्त किया गया है।

David Warner

डेविड वॉर्नर (साभार Sydney Thunder Twitter)

David Warner: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को बिग बैश लीग के नए सीजन के आगाज से पहले सिडनी थंडर टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वॉर्नर को कप्तान बनाए जाने का ऐलान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा कप्तानी करने पर लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को हटाए जाने के बाद किया गया है। वॉर्नर ने इसी साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को टी20 विश्व कप के बाद अलविदा कह दिया था।

वॉर्नर के कप्तानी करने पर आजीवन प्रतिबंध क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2018 के पेपरगेट कांड में आरोप सिद्ध होने के बाद लगाया था। उस दौरान वॉर्नर टीम के उपकप्तान थे। ऐसे में वॉर्नर को लीडरशिप रोल में वापसी के लिए 6 साल लंबा इंतजार करना पड़ा है।

फिर से कप्तानी करना मेरे लिए है बड़ी बात

सिडनी थंडर का कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद वॉर्नर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, इस सीजन में थंडर्स की फिर से कप्तानी संभालना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैं शुरुआत से ही टीम का हिस्सा रहा हूं और अपने नाम के साथ सी लगाकर मैदान पर उतरने पर अच्छा महसूस हो रहा है। मैं सामने से टीम का नेतृत्व करने और युवा खिलाड़ियों के साथ अपना अनुभव साझा करने के लिए बेकरार हूं।

क्रिस ग्रीन का भी अदा किया शुक्रिया

वॉर्नर ने टीम के पिछले कप्तान क्रिस ग्रीन का भी उनकी टीम को दी सेवाओं के लिए शुक्रिया अदा किया। वॉर्नर ने कहा, जिस तरह ग्रीन ने टीम की कमान सामने से नेतृत्व करते हुए संभाली वो शानदार है। वो एक बेहतरीन प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जिनके पास बेहतरीन नेतृत्व क्षमता है। सिडनी थंडर्स अपने बीबीएल 2024-25 के अभियान की शुरुआत 17 दिसंबर,2024 को कैनबरा में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ करेगी।

बीबीएल 2024-25 के लिए सिडनी थंडर्स टीम: डेविड वार्नर (कप्तान), वेस एगर, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, सैम बिलिंग्स, ओलिवर डेविस, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट गिलकेस, क्रिस ग्रीन, लियाम हैचर, सैम कोन्स्टास, निक मैडिन्सन, नाथन मैकएंड्रू, शेरफेन रदरफोर्ड, विलियम साल्ज़मैन, डैनियल सैम्स, जेसन संघा, तनवीर संघा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited