BBL 2024-25: प्रतिबंध हटने के बाद डेविड वॉर्नर के लिए आई खुशखबरी, बने इस टीम के कप्तान

डेविड वॉर्नर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा कप्तानी करने पर लगाए गए आजीवन प्रतिबंध हटाए जाने के बाद बिग बैश लीग की टीम सिडनी थंडर का कप्तान नियुक्त किया गया है।

डेविड वॉर्नर (साभार Sydney Thunder Twitter)

David Warner: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को बिग बैश लीग के नए सीजन के आगाज से पहले सिडनी थंडर टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वॉर्नर को कप्तान बनाए जाने का ऐलान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा कप्तानी करने पर लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को हटाए जाने के बाद किया गया है। वॉर्नर ने इसी साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को टी20 विश्व कप के बाद अलविदा कह दिया था।

वॉर्नर के कप्तानी करने पर आजीवन प्रतिबंध क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2018 के पेपरगेट कांड में आरोप सिद्ध होने के बाद लगाया था। उस दौरान वॉर्नर टीम के उपकप्तान थे। ऐसे में वॉर्नर को लीडरशिप रोल में वापसी के लिए 6 साल लंबा इंतजार करना पड़ा है।

फिर से कप्तानी करना मेरे लिए है बड़ी बात

सिडनी थंडर का कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद वॉर्नर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, इस सीजन में थंडर्स की फिर से कप्तानी संभालना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैं शुरुआत से ही टीम का हिस्सा रहा हूं और अपने नाम के साथ सी लगाकर मैदान पर उतरने पर अच्छा महसूस हो रहा है। मैं सामने से टीम का नेतृत्व करने और युवा खिलाड़ियों के साथ अपना अनुभव साझा करने के लिए बेकरार हूं।

End Of Feed