डेविड वॉर्नर बने सुपरस्टार, हेलिकॉप्टर से मैदान में मारी धांसू एंट्री, देखें Video
David Warner Helicopter entry Video: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने बिग बैश लीग में अपनी शानदार एंट्री से सभी को हैरान कर दिया है। वे मैदान में हेलिकॉप्टर के माध्यम से उतरे हैं।
डेविड वॉर्नर (फोटो- BBL Twitter screengrab)
David Warner Helicopter entry Video: टेस्ट और वनडे से हाल ही में रिटायरमेंट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के चैंपियन खिलाड़ी एक बार फिर से सुर्खियों मं हैं। बॉलीवुड फिल्मों के शौकिन डेविड वॉर्नर ने प्रतिष्ठित बिग बैश लीग में एक सुपरस्टार की ही तरफ मैदान में एंट्र्री मारी है।
डेविड वार्नर सिडनी थंडर के लिए बिग बैश लीग (बीबीएल) मैच में भाग लेने के लिए तैयार होकर शनिवार को एक हेलीकॉप्टर में प्रतिष्ठित एससीजी पर उतरे।हंटर वैली में अपने भाई की शादी में शामिल होने के बाद, 37 वर्षीय खिलाड़ी एससीजी आउटफील्ड पर अपने हेलिकॉप्टर से उतरे। इसका वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा है।
इसी मैदान पर खेला था आखिरा मैच
वार्नर ने पिछले हफ्ते एससीजी में अपने घरेलू दर्शकों के सामने अपने शानदार टेस्ट करियर का अंत किया, और पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट में अर्धशतक के साथ ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत दिलाई।हालांकि उन्होंने आधिकारिक तौर पर वनडे से संन्यास ले लिया है, लेकिन वार्नर टी20आई और दुनिया भर की विभिन्न टी20 लीगों के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसमें सिडनी थंडर के साथ उनका हालिया दो साल का करार भी शामिल है।
अगला सीजन भी खेलेंगे वॉर्नर
पिछले सीज़न से पहले, वार्नर ने थंडर के साथ दो साल का बड़ा सौदा किया था। ये क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरराष्ट्रीय सितारों को टूर्नामेंट में वापस लाने के लिए एक बड़ा प्रयास के तहत हुआ। उन्होंने अगले सीज़न में वापसी की इच्छा का संकेत दिया है, हालांकि वह भारत टेस्ट श्रृंखला में अपने कमेंट्री करने के लिए भी उपस्थित रहेंगे। ऐसे में उनके फैंस को ऐसी और धमाकेदार एंट्री देखने की उम्मीद होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited