AUS vs PAK: एक साल और टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं डेविड वॉर्नर, चैंपियन खिलाड़ी ने जताया भरोसा
David Warner Test Retirement: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। हालांकि पूर्व क्रिकेटर ईयान हिली के मुताबिक वॉर्नर एक साल और इसी फॉर्मेंट को खेल सकते हैं।
डेविड वॉर्नर (फोटो- ICC Twitter)
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली का मानना है कि डेविड वार्नर पर्थ में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले प्रदर्शन को अगर जारी रखे तो वह एक और साल तक टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं।पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में वार्नर की 211 गेंदों पर 164 रन की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 360 रन से जीत दर्ज की। माना जा रहा है कि सिडनी में अपने घरेलू मैदान पर इस श्रृंखला का आखिरी मैच खेलने के बाद वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
वॉर्नर की फिटनेस शानदार- हीली
हीली ने एसईएन रेडियो से कहा 'मुझे उसके बारे में जो बात पसंद है वह है उसका लगातार खेलने के बावजूद फिटनेस बनाये रखना। हम सभी जानते हैं कि वह कितना फिट है क्योंकि उसने विकेटों के बीच अपनी तेज दौड़ को बनाये रखी है। मुझे यह काफी पसंद आया।हीली ने कहा -अगर वह इस तरह से बल्लेबाजी करता है, तो मेरा मानना है कि वह एक और संन्यास के लिए एक और साल का समय ले सकता है। टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय से वह फुटवर्क के कारण संघर्ष कर रहा था लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ फुटवर्क, संतुलन और बल्ले की गति सब कुछ बेहतरीन रहा।'
हीली ने जॉनसन को दिया जवाब
वार्नर को पिछले कुछ समय में खराब प्रदर्शन के कारण काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। टीम के उनके पूर्व साथी मिचेल जॉनसन ने कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला को वार्नर की जगह लेने वाले सलामी बल्लेबाज को मौका देने के लिए इंस्तेमाल करना चाहिये था लेकिन हीली उनकी बातों से सहमत नहीं है।इस पूर्व दिग्गज विकेटकीपर ने कहा- वार्नर ने पहली पारी के दौरान मुश्किल परिस्थियों में 160 (164) रन बनाये जिससे ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट मैच जीता। यह आसान नहीं था।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाई वेस्टइंडीज
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: प्रेस कॉन्फ्रेंस में करीब दो घंटे की देरी, चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का आज होगा ऐलान
Karnataka vs Vidarbha Final Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी विदर्भ
आज होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आगरकर और रोहित, देखें पल-पल की अपडेट
Vijay Hazare Trophy Final Live Streaming: कब और कहां देखें कर्नाटक और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited