AUS vs PAK: एक साल और टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं डेविड वॉर्नर, चैंपियन खिलाड़ी ने जताया भरोसा

David Warner Test Retirement: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। हालांकि पूर्व क्रिकेटर ईयान हिली के मुताबिक वॉर्नर एक साल और इसी फॉर्मेंट को खेल सकते हैं।

डेविड वॉर्नर (फोटो- ICC Twitter)

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली का मानना है कि डेविड वार्नर पर्थ में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले प्रदर्शन को अगर जारी रखे तो वह एक और साल तक टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं।पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में वार्नर की 211 गेंदों पर 164 रन की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 360 रन से जीत दर्ज की। माना जा रहा है कि सिडनी में अपने घरेलू मैदान पर इस श्रृंखला का आखिरी मैच खेलने के बाद वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

वॉर्नर की फिटनेस शानदार- हीली

हीली ने एसईएन रेडियो से कहा 'मुझे उसके बारे में जो बात पसंद है वह है उसका लगातार खेलने के बावजूद फिटनेस बनाये रखना। हम सभी जानते हैं कि वह कितना फिट है क्योंकि उसने विकेटों के बीच अपनी तेज दौड़ को बनाये रखी है। मुझे यह काफी पसंद आया।हीली ने कहा -अगर वह इस तरह से बल्लेबाजी करता है, तो मेरा मानना है कि वह एक और संन्यास के लिए एक और साल का समय ले सकता है। टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय से वह फुटवर्क के कारण संघर्ष कर रहा था लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ फुटवर्क, संतुलन और बल्ले की गति सब कुछ बेहतरीन रहा।'

End Of Feed