IPL 2023: धर्मशाला में पंजाब को पटखनी देने के बाद डेविड वॉर्नर ने की दिल्ली की पिच की आलोचना

पंजाब किंग्स को धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बल पर मात देने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने घरेलू मैदान पर मिली पिचों की आलोचना की है। जानिए इस बारे में वॉर्नर ने क्या कहा?

डेविड वॉर्नर(साभार IPL/BCCI)

David Warner ka bayan: आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बुधवार को पंजाब किंग्स को 15 रन के अंतर से मात देकर उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल कर दी। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 213 रन का स्कोर खड़ा किया। दिल्ली के लिए मैच में वापसी कर रहे पृथ्वी शॉ(54), कप्तान डेविड वॉर्नर(46),रीले रूसो(82) और फिल साल्ट(26) ने आतिशी बल्लेबाजी की और बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स को 214 रन का लक्ष्य हासिल नहीं करने दिया।

दिल्ली में नहीं मिली अच्छी पिच, इसका हुआ नुकसान

दिल्ली की 15 रन के अंतर से जीत पर वॉर्नर ने कहा, हमने फील्डिंग में बेहद खराब प्रदर्शन किया लेकिन हम जीत दर्ज करने में सफल रहे। हमने टॉस गंवाया लेकिन उसके बाद अच्छी बल्लेबाजी की।हमने अपनी ताकत का फायदा उठाया और गेंद की गति का इस्तेमाल किया। अच्छी पिच पर खेलने का फायदा हमें मिला। घर पर अनियमित पिच पर खेलने के बाद इस पिच पर हमें बल्लेबाजी में मदद मिली। दिल्ली में कई तरह के धीमे विकेट हमें खेलने के लिए मिले। आप अपने घरेलू मैदान पर कंसिस्टेंसी चाहते हैं। हम इस बात का आकलन ही नहीं कर पाए कि वहां जीत के लिए पर्याप्त स्कोर क्या होगा। पृथ्वी की टीम में वापसी हुई और उसके असर का पता चला। जो उन्होंने किया वो शानदार था।

End Of Feed