T20 World Cup: बड़ी खबर, विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया का दिग्गज बल्लेबाज चोटिल
David Warner Injured, ICC T20 World Cup 2022: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को करारा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के मैच के दौरान चोटिल हो गए और शुक्रवार को वो मैदान पर नहीं उतर सके।
डेविड वॉर्नर
टी20 विश्व कप 2022 अब शुरू होने के करीब है और इस दौरान जो भी टीमें किसी सीरीज या मैचों में व्यस्त हैं, वे अपने खिलाड़ियों की फिटनेस पर अतिरिक्त ध्यान दे रही हैं। क्योंकि इस बीच कई खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं जिसमें भारत के जसप्रीत बुमराह सबसे बड़ा नाम हैं जो चोटिल होने के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं। इसी कड़ी में ताजा झटका ऑस्ट्रेलिया को लगता दिख रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के चोटिल होने की खबर है।
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मैच से हट गए क्योंकि उनको गर्दन में जकड़न की शिकायत है। इस ताजा खबर से ऑस्ट्रेलियाई टीम को करारा झटका लगा है। आस्ट्रेलियाई टीम 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभियान शुरू करने से पहले अगले हफ्ते मंगलवार को ब्रिसबेन में अभ्यास मैच में भारत से भिड़ेगी।
गौरतलब है कि डेविड वार्नर पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में टीम के टी20 विश्व कप विजयी अभियान में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे थे। उन्होंने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, ‘‘मेरी गर्दन आज सुबह से जकड़ी हुई है। मैं पिछले दिन काफी तेजी से गिर गया था। मैं पहले गर्दन के बल इतनी जोर से कभी नहीं गिरा। गर्दन में वास्तव में जकड़न है।’’
तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में स्टीव स्मिथ को उनकी जगह शामिल किया गया। वॉर्नर (35 साल) दो अर्धशतक जड़कर शानदार फॉर्म में हैं, इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी वह ‘कनकशन’ (सिर में चोट लगने) से बच गये थे।
वार्नर ‘प्वाइंट बाउंड्री’ पर मोईन अली का कैच लेने का प्रयास करते हुए अजीब तरीके से गिर गये थे जिससे उनकी जगह स्मिथ को शामिल किया गया। पर ‘कनकशन’ जांच पास करने के बाद उन्होंने कप्तान आरोन फिंच के साथ पारी का आगाज किया। लेकिन पांचवें ओवर में वह चार रन के स्कोर पर आउट हो गये।
इंग्लैंड ने मैच चार रन से जीतकर श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवम अवस्थी author
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited