T20 World Cup: बड़ी खबर, विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया का दिग्गज बल्लेबाज चोटिल

David Warner Injured, ICC T20 World Cup 2022: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को करारा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के मैच के दौरान चोटिल हो गए और शुक्रवार को वो मैदान पर नहीं उतर सके।

डेविड वॉर्नर

टी20 विश्व कप 2022 अब शुरू होने के करीब है और इस दौरान जो भी टीमें किसी सीरीज या मैचों में व्यस्त हैं, वे अपने खिलाड़ियों की फिटनेस पर अतिरिक्त ध्यान दे रही हैं। क्योंकि इस बीच कई खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं जिसमें भारत के जसप्रीत बुमराह सबसे बड़ा नाम हैं जो चोटिल होने के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं। इसी कड़ी में ताजा झटका ऑस्ट्रेलिया को लगता दिख रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के चोटिल होने की खबर है।

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मैच से हट गए क्योंकि उनको गर्दन में जकड़न की शिकायत है। इस ताजा खबर से ऑस्ट्रेलियाई टीम को करारा झटका लगा है। आस्ट्रेलियाई टीम 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभियान शुरू करने से पहले अगले हफ्ते मंगलवार को ब्रिसबेन में अभ्यास मैच में भारत से भिड़ेगी।

गौरतलब है कि डेविड वार्नर पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में टीम के टी20 विश्व कप विजयी अभियान में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे थे। उन्होंने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, ‘‘मेरी गर्दन आज सुबह से जकड़ी हुई है। मैं पिछले दिन काफी तेजी से गिर गया था। मैं पहले गर्दन के बल इतनी जोर से कभी नहीं गिरा। गर्दन में वास्तव में जकड़न है।’’

End Of Feed