Champions Trophy 2025 में वापसी कर सकता है ऑस्ट्रेलिया का धाकड़ बल्लेबाज, टीम को जिता चुका है दो विश्व कप
David Warner Retirement u turn: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टीम को एक बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल वॉर्नर अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने रिटायरमेंट से वापसी कर सकते हैं। वॉर्नर ने तीनों फॉर्मेंट को अलविदा कह चुके हैं।
डेविड वॉर्नर (फोटो- AP)
David Warner Retirement u turn: 2025 में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए बड़ खुशखबरी सामने आई है। दरअसल धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इस टूर्नामेंट में खेलने की इच्छा जाहिर की है। वॉर्नर तीनों फॉर्मेंट से रिटायर हो चुके हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 की जीत के बाद वनडे को अलविदा कह दिया था। जनवरी में उनका आखिरी टेस्ट मैच था वहीं टी20 विश्व कप के बाद स्टार बल्लेबाज ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेंट को भी अलविदा कह दिया था।
डेविड वॉर्नर ने कहा है कि अगर उन्हें अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा बुलाया जाता है तो वह इसके लिए उपलब्ध रहेंगे। वॉर्नर ने टी20 विश्व कप 2024 के पूरा होने के बाद खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया, जहाँ उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत की। सुपर 8 से बाहर होने के बाद, ऐसा माना जा रहा था कि सलामी बल्लेबाज ने इसे अलविदा कह दिया है।
डेविड वॉर्नर ने खुला रखा दरवाजावार्नर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की पुष्टि की, लेकिन अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ज़रूरत पड़ने पर टीम में वापसी के लिए दरवाज़ा खुला रखा। सलामी बल्लेबाज ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए सम्मान की बात है और उन्होंने दावा किया कि वह कुछ समय के लिए फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट खेलेंगे। वॉर्नर ने प्रशंसकों के लिए एक संदेश भी दिया और अपने साथियों को उनका साथ देने के लिए धन्यवाद भी दिया।
मैं चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार हूं - वॉर्नरवॉर्नर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि - 'सभी क्रिकेट प्रशंसकों के लिए, मैं वास्तव में आशा करता हूँ कि मैंने आपका मनोरंजन किया है और क्रिकेट को बदला है, खासकर टेस्ट क्रिकेट को, इस तरह से कि हम दूसरों की तुलना में थोड़ा तेज़ रन बनाते हैं। प्रशंसकों के बिना हम वह नहीं कर सकते जो हमें पसंद है, इसलिए धन्यवाद। मैं कुछ समय तक फ्रैंचाइज़ क्रिकेट खेलना जारी रखूँगा, और अगर मेरा चयन हुआ तो मैं चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने के लिए भी तैयार हूं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited