AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर ने खुद बताया कौन करेगा ऑस्ट्रेलिया में उनको रिप्लेस
David Warner names his replacement: ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर खिलाड़ी डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद टेस्ट से रिटायर होने वाले हैं। ऐेसे में उन्होंने अपने रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है।
डेविड वॉर्नर (फोटो- AP)
David Warner names his replacement: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के मेलबर्न में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। ये श्रृंखला दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के लिए बेहद ही खास है। ये उनके टेस्ट करियर की आखिरी सीरीज है। वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम के अभिन्न अंग रहे हैं। वे लंबे समय से ओपनिंग कर रहे हैं। ऐसे में उनके जाने के बाद ये स्लॉट खाली रह जाएगा। संबंधित खबरें
डेविड वॉर्नर के जाने के बाद उनकी जगह कौन लेगा इसे लेकर लगातार चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस रेस में मार्कस हैरिस, कैमरून बैनक्रॉफ्ट और मैट रेनशॉ जैसे क्रिकेटर शामिल हैं। इसी बीच वॉर्नर ने खुद ही अपने रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के नंबर एक सलामी बल्लेबाज के रूप में उनकी जगह लेने के लिए मार्कस हैरिस का समर्थन किया है। वार्नर जनवरी में एससीजी में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।संबंधित खबरें
वॉर्नर ने इसीलिए किए हैरिस का समर्थन
पहले दिन के खेल के बाद जब वार्नर से पूछा गया कि उनका रिप्लेसमेंट कौन होगा तो उन्होंने कहा कि "यह कठिन है,यह स्पष्ट रूप से चयनकर्ताओं पर निर्भर है, लेकिन मेरी स्थिति से, यह वही है जिसने अपनी स्कील्स पर फोकस किया है और लंबे समय से बैकग्राउंड में है।संबंधित खबरें
डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग स्लॉट में अपने रिप्लेसमेंट के रूप में प्रतिभाशाली बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्कस हैरिस को चुना है। उन्होंने कहा है कि “मुझे लगता है कि हैरी वह व्यक्ति है जिसे यह मौका मिलने वाला है। उन्होंने दूसरे दिन (पाकिस्तान के खिलाफ एक टूर मैच में) शतक जमाया। वह कुछ अन्य खेलों में चूक गया, लेकिन वह हमेशा लाइन में थे।' संबंधित खबरें
हैरिस बिल्कुल मेरे जैसे हैं- डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने आगे कहा कि “तो अगर चयनकर्ता हैरिस पर अपना विश्वास दिखाते हैं, तो मुझे यकीन है कि वह बाहर आएंगे और उसी तरह खेलेंगे जैसे वह खेलते हैं। वह मुझसे बहुत अलग नहीं है। वह अपने शॉट्स अच्छे से खेलता है। मुझे लगता है कि वह अच्छी तरह से फिट होंगे।'संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited