IND vs AUS: टी20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, चैंपियन खिलाड़ी बाहर
David Warner out of IND vs AUS T20 series: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की विश्व विजेता टीम में शामिल डेविड वॉर्नर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। इस सीरीज की शुरुआत 23 नवंबर 2023 से होगी।
डेविड वॉर्नर
David Warner out of IND vs AUS T20: भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रलियाई क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के स्टार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। वर्ल्ड कप 2023 के लंबे अभियान के बाद स्टार बल्लेबाज को आराम दिया गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर 2023 को खेला जाएगा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को कहा कि डेविड वार्नर दिसंबर-जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए स्वदेश लौटेंगे। वार्नर विश्व कप 2023 में 535 रनों के साथ रन-स्कोरिंग चार्ट में शीर्ष पर रहते हुए ऑस्ट्रेलिया के मुख्य खिलाड़ी रहे थे। 37 वर्षीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के विजयी अभियान में एक भी गेम नहीं गंवाया और भारत में अपने प्रदर्शन से संदेह करने वालों को गलत साबित कर दिया।
इस खिलाड़ी ने किया वार्नर को रिप्लेस
वार्नर उस 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे जिसका नेतृत्व भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मैथ्यू वेड करेंगे।हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में ऑलराउंडर एरोन हार्डी को नामित किया।क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक बयान में कहा गया है कि "चयनकर्ताओं ने फैसला किया है कि वॉर्नर एक सफल लेकिन चुनौतीपूर्ण विश्व कप अभियान के कारण स्वदेश लौटेंगे।"
भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम
मैथ्यू वेड (कप्तान), एरोन हार्डी, जेसन बेहरनडॉर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, एडम ज़म्पा।
भारतीय टीम का भी हुआ ऐलान
गौरतलब है कि भारत ने सोमवार को टी20 सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। सूर्यकुमार यादव पहली बार भारत का नेतृत्व करेंगे जबकि सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को पहले तीन टी20ई के लिए उप-कप्तान नामित किया गया था। श्रेयस अय्यर आखिरी दो टी20I के लिए सूर्यकुमार के डिप्टी के तौर पर टीम में शामिल होंगे।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीमसूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने अचानक किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
पीसीबी ने किया ट्राइंगुलर सीरीज के वेन्यू में बदलाव, अब मुल्तान में नहीं यहां खेले जाएंगे मुकाबले
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह को बताया तीनों फॉर्मेट का महानतम गेंदबाज
ICC Test Ranking: जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों में टॉप पर बरकरार, कंगारू गेंदबाज ने लगाई 29 स्थान की छलांग
चोटिल होने के बावजूद चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तानी टीम में चुना जाएगा ये बल्लेबाज !
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited