IND vs AUS: टी20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, चैंपियन खिलाड़ी बाहर

David Warner out of IND vs AUS T20 series: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की विश्व विजेता टीम में शामिल डेविड वॉर्नर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। इस सीरीज की शुरुआत 23 नवंबर 2023 से होगी।

डेविड वॉर्नर

David Warner out of IND vs AUS T20: भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रलियाई क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के स्टार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। वर्ल्ड कप 2023 के लंबे अभियान के बाद स्टार बल्लेबाज को आराम दिया गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर 2023 को खेला जाएगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को कहा कि डेविड वार्नर दिसंबर-जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए स्वदेश लौटेंगे। वार्नर विश्व कप 2023 में 535 रनों के साथ रन-स्कोरिंग चार्ट में शीर्ष पर रहते हुए ऑस्ट्रेलिया के मुख्य खिलाड़ी रहे थे। 37 वर्षीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के विजयी अभियान में एक भी गेम नहीं गंवाया और भारत में अपने प्रदर्शन से संदेह करने वालों को गलत साबित कर दिया।

इस खिलाड़ी ने किया वार्नर को रिप्लेस

वार्नर उस 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे जिसका नेतृत्व भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मैथ्यू वेड करेंगे।हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में ऑलराउंडर एरोन हार्डी को नामित किया।क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक बयान में कहा गया है कि "चयनकर्ताओं ने फैसला किया है कि वॉर्नर एक सफल लेकिन चुनौतीपूर्ण विश्व कप अभियान के कारण स्वदेश लौटेंगे।"

End Of Feed