IPL 2024: डेविड वॉर्नर का चेन्नई के खिलाफ चला बल्ला, सीजन का पहला अर्धशतक जड़कर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
David Warner's 62nd IPL Fifty: डेविड वॉर्नर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार को शानदार अर्धशतकीय पारी के दौरान रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। उन्होंने विराट कोहली का एक रिकॉर्ड तोड़ा और क्रिस गेल के एक रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।
डेविड वॉर्नर (साभार IPL/BCCI)
मुख्य बातें
- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वॉर्नर ने खेली 52 रन की पारी
- बने आईपीएल में 6500 रन बनाने वाले पहले विदेशी
- टी20 में बने सबसे ज्यादा 50+ रन की पारियां खेलने वाले प्लेयर
Fastest 6500 runs in IPL History: आईपीएल 2024 में डेविड वॉर्नर का बल्ला अपने रंग में मैच दर मैच आता जा रहा है। रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विशाखापट्टन में वॉर्नर ने 32 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। पिछले मैच में वॉर्नर 49 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे लेकिन इस बार उन्होंने 50 रन के आंकड़े को पार कर लिया। वॉर्नर 35 गेंद में 52 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर लेग स्लिप में मथीशा पथिराना के हाथों शानदार ढंग से लपके गए। लेकिन आउट होने से पहले वॉर्नर ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
IPL में 6500 रन बनाने वाले पहले विदेशी
वॉर्नर ने इस पारी के दौरान आईपीएल में 6500 रन के आंकड़े को पार कर लिया। उन्होंने ये उपलब्धि 179वें मैच की 179वीं पारी में बल्लेबाजी करते हुए हासिल की। वॉर्नर आईपीएल में सबसे तेज गति से 6500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उनसे पहले विराट कोहली और शिखर धवन ही 6500 रन के आंकड़े को पार करने में सफल हुए थे। लेकिन वॉर्नर ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले विदेशी और तीसरे खिलाड़ी हैं।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
वॉर्नर का अर्धशतक आईपीएल में 62वां अर्धशतक था। वॉर्नर ने इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ पारियां खेलने के यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। वॉर्नर और गेल दोनों के नाम टी20 क्रिकेट में पचास रन से ज्यादा की 110 पारियां दर्ज हो गई हैं। वॉर्नर ने 373 टी20 मैच की 372 पारियों में 12195 रन बनाए हैं। जिसमें 102 अर्धशतक और 8 शतक शामिल हैं। टी20 में वॉर्नर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 135* रन रहा है। वहीं गेल ने 463 मैच की 455 पारियों में 14562 रन बनाए। जिसमें 22 शतक और 88 अर्धशतक शामिल हैं।
चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक
डेविड वॉर्नर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ साझा रूप से आईपीएल में पचास रन से ज्यादा की सबसे ज्यादा पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वॉर्नर के सीएसके के खिलाफ पचास रन से ज्यादा की 9 पारियां खेली हैं। चेन्नई के खिलाफ इतनी ही पारियां शिखर धवन और विराट कोहली के भी नाम दर्ज है। ये तीनों बल्लेबाज चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा 50+ रन की पारियां खेलने के मामले में साझा रूप से पहले पायदान पर काबिज हो गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited