David Warner: आखिर डेविड वॉर्नर को मिल गई उनकी खोई बैगी ग्रीन कैप, वीडियो में भावुक होकर कहा शुक्रिया

David Warner, Baggy Green Cap, AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट सिडनी में जारी है। महान ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर के करियर का ये अंतिम मुकाबला है। गौरतलब है कि वो संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। इससे पहले उनका एक बैग एयर लगेज में खो गया था जिसमें उनकी बैगी ग्रीन कैप भी थी। अब वो वापस मिली तो भावुक वॉर्नर ने एक खास वीडियो पोस्ट किया है।

डेविड वॉर्नर (AP)

मुख्य बातें
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
  • विदाई टेस्ट से पहले वॉर्नर को मिली खोई कीमती चीज
  • बैगी ग्रीन कैप वापस मिली तो पोस्ट किया भावुक वीडियो

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने राहत की सांस ली और आभार व्यक्त करते हुए शुक्रवार को खुलासा किया कि उनकी ‘बैगी ग्रीन’ (ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट बल्लेबाज को मिलने वाली कैप) यहां रहस्यमयी तरीके से टीम होटल में मिल गई। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे दिन के खेल की शुरुआत से पहले वार्नर ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया कि उनकी दो बैगी ग्रीन कैप मिल गई हैं।

वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में कहा, ‘‘सभी को नमस्कार, मैं आप सभी को यह बताते हुए बेहद खुशी और राहत महसूस कर रहा हूं कि मेरी बैगी ग्रीन मिल गई हैं।’’ उन्हेंने कहा, ‘‘कोई भी क्रिकेटर जानता है कि वह टोपी कितनी खास है और मैं इसे जीवन भर संजोकर रखूंगा। मैं इसे ढूंढने में शामिल सभी लोगों का बहुत आभारी हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों से मेरे कंधों पर बोझ था जो उतर गया है इसलिए मैं इसकी सराहना करता हूं। इसमें शामिल सभी लोगों को धन्यवाद।’’

End Of Feed