David Warner Retirement: टेस्ट और वनडे से संन्यास लेने वाले वॉर्नर को इस बात का रह गया मलाल

David Warner Retirement: डेविड वॉर्नर ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास के बाद अपने क्रिकेट करियर पर खुलकर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि वह अपने रवैये को बदलने की कोशिश करते यदि उन्हें दोबारा यह वक्त जीने को मिलता।

डेविड वॉर्नर (साभार-X)

आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने शनिवार को यहां अपने घरेलू मैदान एससीजी पर पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में 75 गेंद में 57 रन बनाकर अपने शानदार करियर का अंत किया। आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान पर आठ विकेट की जीत से श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। वॉर्नर जानते हैं कि वह ‘हर किसी के पसंदीदा’ नहीं रहे हैं और उनका कहना है कि अगर उन्हें यह सब फिर से शुरू करना होता तो वह शायद थोड़ा और धैर्य दिखाते।

संबंधित खबरें

वॉर्नर ने मेजबान प्रसारक ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, ‘‘इतने वर्षों में, मैं हर किसी का पसंदीदा खिलाड़ी नहीं रहा हूं। लेकिन मैंने जितना हो सके उतना अच्छा खेल खेला और टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर मेरे पास फिर से यही समय होता और मुझे यह पता होता, तो मैं शायद थोड़ा और धैर्य दिखाता। ’’

संबंधित खबरें

वॉर्नर को आक्रामक खिलाड़ी के तौर पर देखा जाता है जो हमेशा छींटाकशी के लिए तैयार रहता। हमेशा प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों से शब्दों की जंग में शामिल रहते जो विशेषकर उनके करियर के शुरूआती हिस्से में हुआ।

संबंधित खबरें
End Of Feed