अफगानिस्तान की जीत से खत्म हुआ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का करियर, 15 साल तक किया क्रिकेट की दुनिया पर राज

David Warner Retirement: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने 15 सालों तक क्रिकेट की दुनिया पर राज करने के बाद आखिरकार अपना अंतर्राष्ट्रीय करियर समाप्त कर दिया है। वॉर्नर ने आखिरी मैच भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला जिसमें उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

david warner (3)

डेविड वॉर्नर (फोटो- AP)

David Warner Retirement: वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को हरा दिया है। इस जीत के साथ उन्होंने सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। इस जीत का मतलब है कि वर्ल्ड चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया का टी20 वर्ल्ड कप में सफर खत्म हो गया है। टीम के साथ उनके धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर का भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल के करियर का अंत हो गया है। वॉर्नर ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही ये ऐलान कर दिया था कि वे संन्यास ले लेंगे और अब जब ऑस्ट्रेलिया बाहर हो गई है तो इससे साफ है कि वॉर्नर अब ऑस्ट्रेलियाई जर्सी में नजर नहीं आएंगे।

डेविड वॉर्नर ने इससे पहले नवंबर में भारत के खिलाफ विश्व कप फाइनल में अपना अंतिम वनडे खेला और जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अंतिम टेस्ट खेला था। वे लंबे समय से संकेत दे रहे थे कि यह टी20 विश्व कप उनका अंतिम टूर्नामेंट होगा। उन्होंने अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वापसी का भी रास्ता खुला रखा है, लेकिन यह काफी मुश्किल नजर आता है।

आखिरी पारी में नहीं कर पाए कोई कमाल

डेविड वॉर्नर ने आखिरी मैंच भारत के खिलाफ खेला। इसमें उन्होंने छह गेंदों पर छह रन बनाए। वे अर्शदीप सिंह की गेंद पर चमका खा गए और स्लिप में सूर्यकुमार यादव ने अच्छा कैच लपककर उन्हें पवेलियन भेज दिया। उन्होंने हताशा में अपने दाहिने हाथ से अपने बल्ले पर मुक्का मारा, फिर सिर झुकाकर पिच से चले गए। ये कोई नहीं जानता था कि ये वॉर्नर का आखिरी मैच होगा ऐसे में किसी ने स्टैंडिंग ओवेशन या गॉर्ड ऑफ ऑनर भी नहीं दिया।

वॉर्नर की विदाई पर इमोशनल हुए हेजलवुड

वार्नर की विदाई पर हेजलवुड ने कहा कि "हमें इसका थोड़ा-बहुत अनुभव हो चुका है। टेस्ट क्रिकेट, वनडे क्रिकेट और अब टी20 के साथ यह धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। जब आप इतने लंबे समय से खेल रहे किसी खिलाड़ी को खो देते हैं, तो यह हमेशा अलग होता है। लेकिन हम आगे बढ़ेंगे और आगे बढ़ेंगे।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited