कैसे एक फैसले ने बदल दी ऑस्ट्रेलिया टीम की किस्मत, वॉर्नर ने किया खुलासा

वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने एक दिन पहले ही योजना बना ली थी कि उसे पहले बल्लेबाजी करनी है या गेंदबाजी। इस बात का खुलासा डेविड वॉर्नर ने किया है कि कैसे मैच से कुछ घंटे पहले टीम ने अपने फैसले पर यूटर्न ले लिया और बाजी पलट दी।

डेविड वॉर्नर (साभार-ICC)

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो सवाल था कि उनका यह फैसला कितना सही है क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि बड़े मैच में टीम पहले बल्लेबाजी कर विरोधी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश करती है।

टॉस के बाद रोहित ने जब कहा कि वह भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे तो 140 करोड़ फैंस खुशी से झूम उठे, लेकिन हुआ इसके उलट और ऑस्ट्रेलिया ने बाजी पलटते हुए छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। लेकिन वर्ल्ड कप फाइनल के दो दिन बाद डेविड वॉर्नर ने खुलासा किया कि पहले ऑस्ट्रेलिया ने भी अलग प्लानिंग की थी और मैच से कुछ घंटे पहले यह निर्णय बदल लिया गया।

डेविड वॉर्नर ने किया खुलासा

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एबी डिविलियर्स के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया। वॉर्नर ने कहा 'वर्ल्ड कप फाइनल के एक दिन पहले वे लोग 1-2 घंटे तक बात की जिसमें हमने यह तय किया कि हमें क्या करना चाहिए। आंकड़ों और रिकॉर्ड को देखते हुए यह कहा गया कि पहले बल्लेबाजी कर ज्यादा रन बनाकर विरोधी टीम पर दबाव बनाया जाए। लेकिन मैच के दिन सबका मत बदल गया। मैच के दिन जब हमने सबसे यही सवाल पूछा तो ज्यादातर लोगों ने चेज करने की बात कही'

End Of Feed