David Warner: दिल्ली टेस्ट से बाहर हुए डेविड वॉर्नर, सिराज की गेंद पर हुए थे चोटिल

David Warner Ruled: दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उन्हें बल्लेबाजी के दौरान सिराज की गेंद पर सिर में चोट लगी थी। वह पहले दिन फील्डिंग करने भी नहीं आए थे।

डेविड वॉर्नर ओपनिंग बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया

दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उन्हें सिर में चोट आई और कनकशन सब्सीट्यूट नियम के तहत उनके स्थान पर टीम में मैट रेनशो को शामिल कर लिया गया है।

वॉर्नर को खेल के पहले दिन तेज गेंदबाज मोहम्मज सिराज की एक गेंद को पुल करने के प्रयास में चोट लग गई थी, जिसके बाद जब शाम में टीम इंडिया बल्लेबाजी करने आए तो वह फील्डिंग के लिए मैदान में नहीं उतरे थे।

हालांकि, पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद उस्मान ख्वाजा ने कहा 'मुझे लगता है कि कल मेडिकल स्टाफ के द्वारा उनके चोट का आकलन होगा, उसके बाद इस पर फैसला लिया जाएगा। आज थकान के कारण वह मैदान में नहीं उतरे थे। वॉर्नर अब मिचेल स्टार्क और कैमरॉन ग्रीन के बाद तीसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं जो इस दौरे पर चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं।

End Of Feed