Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण बाकी बचे दो मैचों से बाहर हुए डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया को एक के बाद एक लगातार झटके लग रहे हैं। जोश हेजलवुड के बाहर होने के बाद अब डेविड वॉर्नर भी बाकी बचे दो मैचों का हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में चोट लगी थी और तब से उनकी वापसी को लेकर सस्पेंस बरकरार था।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हुए डेविड वॉर्नर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर कोहनी के चोट के कारण बाकी बचे दो मैचों से बाहर हो गए हैं। इससे पहले खबर आई थी कि स्वदेश लौट रहे पैट कमिंस के साथ वॉर्नर भी सिडनी जाएंगे। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि वह वनडे सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे और दोबारा टीम से जुड़ जाएंगे। वनडे सीरीज 17 मार्च से शुरू हो रहा है।

संबंधित खबरें

दिल्ली टेस्ट में हुए थे चोटिल डेविड वॉर्नर को दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी करने के दौरान मोहम्मद सिराज की गेंद पर पहले सिर में चोट लगी थी, जिसके बाद वह दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं आए। कनकशन नियम के तहत उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर मैट रेनशो को शामिल किया गया था।

संबंधित खबरें

हालांकि, बल्लेबाजी की बात करें तो इस दौरे पर उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश है। उन्होंने 3 इनिंग में कुल 26 रन बनाए हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को इस दौरे पर वॉर्नर जैसे अनुभवी बल्लेबाजों की जरुरत थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनको लेकर एक बयान जारी किया है जिसमें लिखा है 'कोहनी में चोट के कारण वह बारी बचे दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं। आगे उनके स्वास्थ्य को लेकर निगरानी रखी जाएगी, जिसके बाद उनके आगे की राह तय होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed