होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज David Warner ने किया ऐलान, बताया कब लेने जा रहे हैं संन्यास

David Warner retirement news: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आखिरकार अपने संन्यास का प्लान घोषित कर दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि अगले साल होने वाला टी20 विश्व कप उनके करियर का अंतिम टूर्नामेंट होगा। यानी अगला एक साल उनके करियर का अंतिम साल होने वाला है।

DAVID WARNER RETIREMENT PLANDAVID WARNER RETIREMENT PLANDAVID WARNER RETIREMENT PLAN

डेविड वॉर्नर (AP)

David Warner Retirement: आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने संकेत दिया है कि वह चाहते हैं कि 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाला टी20 विश्व कप उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट हो और उनका कहना है कि इसमें खिताब जीतना उनके लिये ‘सोने पे सुहागा’ होगा।

वॉर्नर ने गुरूवार को ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘पूरी संभावना है कि यह मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम वर्ष होगा। मैंने अपनी निगाहें 2024 (टी20) विश्व कप पर लगायी हुई हैं, इसलिये अमेरिका (उत्तरी अमेरिका और कैरेबियाई सरजमीं) में खिताब से साथ समापन करना सोने पे सुहागा होगा। ’’

वॉर्नर को 2021 में संयुक्त अरब अमीरात में आस्ट्रेलिया के विजयी अभियान में 289 रन बनाने के लिये ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया था। वह इस समय बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिये खेल रहे हैं।

End Of Feed