AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर ने जड़ा विश्वकप का पांचवां शतक, मार्श ने भी चौके-छक्कों की लगाई झड़ी

David Warner Century: पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का बल्ला जमकर चला। उन्होंने 85 गेंदों पर 7 चौके और 6 छक्के की मदद से शतक पूरा किया। वहीं, मिचले मार्श ने भी 100 गेंदों पर शतक पूरा किया।

डेविड वॉर्नर ने जड़ा शतक।

David Warner Century: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने शतक जड़ दिया है। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारुओं की टीम ने वॉर्नर की तेज रफ्तार पारी के चलते शानदार शुरुआत की। वॉर्नर ने मात्र 85 गेंदों में अपने शतक तक पहुंच गए हैं। ये उनका वनडे वर्ल्ड कप का पांचवा और इस सीजन का पहला शतक है।

संबंधित खबरें

डेविड वॉर्नर ने शुरुआत से ही अटैक करना शुरू कर दिया जिससे पाकिस्तान बैकफुट पर आ गई। वॉर्नर ने अब तक 6 छक्के और 7 चौके जड़े हैं और वे लगातार प्रहार कर रहे हैं। उन्होंने मिचेल मार्श के साथ 200 रनों की पार्टनर्शिप भी कर ली है। ये ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। बता दें कि बेंगलुरू में खेले जा रहे मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी।

संबंधित खबरें

मिचेल मार्श ने भी जड़ा शतकडेविड वॉर्नर के अलावा उनके साथी मिचेल मार्श ने भी शतक जड़ दिया है। उन्होंने मात्र 103 गेंदों पर ये कमाल किया है। मिचेल मार्श ने अपनी पारी में 10 चौके और 7 छक्के जड़ दिए हैं। वे भी शानदार लय में नजर आ रहे हैं। मार्श और वॉर्नर के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम शानदार पोजिशन पर पहुंच गई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed