World Cup 2023: डेविड वॉर्नर ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में बनाए सबसे तेज 1000 रन

अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाने वाले वार्नर ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे वह क्रिकेट जगत के सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं।

David warner

डेविड वॉर्नर

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वार्नर ने रविवार को चेन्नई में भारत के खिलाफ खेलते हुए सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स के 20 पारियों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया और 19 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की।अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाने वाले वार्नर ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे वह क्रिकेट जगत के सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं।

रोहित शर्मा रिकॉर्ड के करीब

हालांकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इस रिकॉर्ड के करीब हैं। उन्हें यह उपलब्धि हासिल करने के लिए केवल 22 रनों की जरूरत है। उन्होंने 17 वनडे पारियों में 978 रन बनाए हैं और जब दूसरी पारी में भारत के लिए रोहित ओपनिंग करने उतरेंगे तो वह यह रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

भारत का जीत से आगाज

बता दें कि केएल राहुल और विराट कोहली की बड़ी अर्धशतकीय पारियों से भारत ने शुरुआती झटकों के बावजूद रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को 52 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हराकर एकदिवसीय विश्व कप में अपने अभियान का शानदार आगाज किया। राहुल ने विजयी छक्का लगाया जिससे उनका स्कोर 97 रन पर पहुंचा। अपनी इस नाबाद पारी के लिए राहुल ने 115 गेंद खेली तथा आठ चौके और दो छक्के लगाए। कोहली ने शुरू में मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 116 गेंद पर छह चौकों की मदद से 85 रन बनाए।
भारत के सामने 200 रन का लक्ष्य था लेकिन उसने दूसरे ओवर तक दो रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। कोहली और राहुल ने भारत को न सिर्फ इस स्थिति से उबारा बल्कि चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी करके उसे 41.2 ओवर में चार विकेट पर 201 रन तक पहुंचाया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited