AUS vs WI: 100वें टी20 मैच में चमके डेविड वॉर्नर, ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दी मात

Australia vs West Indies 1st T20i Highlights: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के पहले टी20 मैच में स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने बल्ले से कहर बरपाया है। उनकी 70 रनों की शानदार पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को मात दे दी है।

AUS vs WI, David Warner

डेविड वॉर्नर (फोटो- ICC Twitter)

Australia vs West Indies 1st T20i Highlights: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में कंगारुओं ने रोमांचक तरीके से वेस्टइंडीज को मात दे दी है। कैरेबियाई टीम केवल 11 रनों से हार गई है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मैच के हीरो डेविड वॉर्नर रहे जिन्होंने अपने 100वें टी20 मैच में 70 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने में मदद की।

मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। हालांकि ये उन पर ही भारी पड़ गया। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत से ही अटैक करते हुए 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने भरपूर प्रयास किया लेकिन वे अंतिम रेखा पार नहीं कर पाए और 11 रनों से हार गए।

100वें टी20 मैच में चमके डेविड वॉर्नर

मैच में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने कदम रखते ही इतिहास रच दिया। वे तीनों फॉर्मेंट में 100 मैच खेलने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस खास मौके पर एक स्पेशल पारी खेली और बता दिया कि क्यों ऑस्ट्रेलिया उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टॉप खिलाड़ी के रुप में उतारेगी। वॉर्नर ने महज 36 गेंदों पर ही 76 रन बना लिए इसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल था।

अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी वेस्टइंडीज की पारी

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने शानदार शुरुआत की और 8 ओवर में ही 88 रन बना दिए। हालांकि बाद में जैसे ही दोनों ओपनर्स आउट हुए पारी संभलने के बजाय और बिखरती चली गई। ऐसे में स्कोरबोर्ड का प्रेशर बढ़ता गया और बल्लेबाज छक्के मारने के प्रयास में आउट होते गए। अंत में जेसन होल्डर ने 15 गेंदों पर ही 34 रन बनाकर मैच में जान फूंकी हालांकि उनका ये प्रयास काफी नहीं था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited