IND vs AUS TEST: न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कितना प्रभाव, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया
IND vs AUS TEST: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम इंडिया पर न्यूजीलैंड की हार का प्रभाव रहेगा। इस पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को भी आगाह किया और यह खास सुझाव दिया।
रोहित शर्मा और पैट कमिंस (साभार-ICC)
IND vs AUS TEST: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों एडम गिलक्रिस्ट और डेविड वार्नर को इसमें कोई संदेह नहीं है कि न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू सरजमीं पर मिली करारी हार से भारतीय खिलाड़ियों की मानसिकता आहत हुई होगी लेकिन उन्होंने कहा कि 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा की टीम को आसानी से हरा देने के बारे में सोचना नासमझी होगी।
टॉम लैथम की अगुआई वाली न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 3-0 से हराया जो उसके टेस्ट इतिहास की सबसे करारी हार में से एक है और इसके साथ ही टीम की अगले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को भी झटका लगा। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज गिलक्रिस्ट ने ‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘ऐसा होगा (श्रृंखला गंवाने का असर होगा), भारतीय खिलाड़ियों पर अधिक असर होगा और आंतरिक रूप से भारतीय टीम पर। उन्हें स्वयं से बेहद कड़े सवाल पूछने होंगे।’’
क्या सोचते हैं एडम गिलक्रिस्ट?
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं उम्मीद नहीं करता कि उन्हें आसानी से हराया जा सकता है लेकिन इस हार को देखते हुए और इस तथ्य पर ध्यान देते हुए कि उनका सूपड़ा साफ हुआ- मुझे याद नहीं कि उनके साथ ऐसा कब हुआ, उन्होंने श्रृंखला कब गंवाई, सूपड़ा साफ होना तो भूल ही जाओ। मुझे लगता है कि इससे आंतरिक रूप से कुछ सवाल उठेंगे।’’ गिलक्रिस्ट ने कहा कि भारत के पास इस झटके के बाद फिर से संगठित होने की क्षमता है।
उन्होंने कहा, ‘‘(भारतीय टीम में) कुछ उम्रदराज खिलाड़ी हैं जो खुद पर थोड़ा संदेह करना शुरू कर सकते हैं। भारतीय टीम में कुछ उच्च श्रेणी के क्रिकेटर हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे इस चुनौती से कैसे उबरते हैं।’’
पूर्व सलामी बल्लेबाज वार्नर ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में हार निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेटरों के दिमाग में घूम रही होगी।
वार्नर ने कहा, ‘‘इससे (श्रृंखला गंवाने से) ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मदद मिलेगी। वे स्वदेश में 3-0 से श्रृंखला गंवाने के बाद यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट खेलने आएंगे जिसके पास तीन विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज और एक विश्व स्तरीय स्पिनर है। अगर मैं उनके बल्लेबाजी क्रम का हिस्सा होता तो मैं नर्वस होता।’’
बड़े मैच में बड़ा स्कोर करना जानते हैं ये खिलाड़ी
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का मानना है कि आगामी श्रृंखला में बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का सामना कैसे करते हैं, यह ऑस्ट्रेलिया की सफलता में अहम भूमिका निभाएगा। वार्नर ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम को बुमराह और सिराज के खिलाफ रन बनाने की जरूरत है। मुझे लगता है कि अगर ऑस्ट्रेलिया इन दो खिलाड़ियों का अच्छी तरह से सामना करता है तो बड़ा स्कोर बनाया जा सकता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमें भारत के खिलाफ पूरी ताकत से खेलना होगा। हमने भारत के खिलाफ यहां अपनी पिछली दो श्रृंखलाएं गंवा दी हैं।’’
वार्नर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे भारतीय दिग्गजों की खराब फॉर्म को अधिक तवज्जो नहीं दी।
उन्होंने कहा, ‘‘आपके पास रोहित शर्मा, विराट कोहली, अश्विन, जडेजा हैं। आपके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने करियर के अंतिम चरण में हैं। इसलिए वहां खेलने के लिए बहुत कुछ है और चाहे वे इस साल या अगले साल अपना करियर खत्म करें या नहीं, वे शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।’’
वार्नर ने कहा, ‘‘मैं उन लोगों को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। वे यहां आकर बड़े स्कोर बनाने के लिए बहुत दृढ़ संकल्पित होंगे।’’
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ ने कहा कि भारत को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कमी खलेगी जो अब भी सर्जरी से उबर रहे हैं।
वॉ ने कहा, ‘‘अगर मोहम्मद शमी दौरे पर नहीं हैं तो यह भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है क्योंकि मुझे लगता है कि शमी के होने से उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण हमें परेशान करता। उनका नहीं होना बहुत बड़ी क्षति है।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
Aaj ka Toss koun Jeeta: जिंबाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को बॉयकॉट करने से लुट जाएगा PCB, केस भी होगा दर्ज
ICC Test Rankings: दुनिया का नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बना ये 25 वर्षीय खिलाड़ी, जो रूट से छीना ताज
Year Ender 2024: आईपीएल 2024 में टूटे रनों के सारे रिकॉर्ड, गुरु गंभीर के मार्गदर्शन में केकेआर ने 10 साल बाद जीता खिताब
WI vs BAN 3rd ODI LIVE Streaming: जानिए कब कहां और कितनी बजे से देख सकेंगे वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited