IND vs AUS TEST: न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कितना प्रभाव, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया

IND vs AUS TEST: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम इंडिया पर न्यूजीलैंड की हार का प्रभाव रहेगा। इस पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को भी आगाह किया और यह खास सुझाव दिया।

रोहित शर्मा और पैट कमिंस (साभार-ICC)

IND vs AUS TEST: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों एडम गिलक्रिस्ट और डेविड वार्नर को इसमें कोई संदेह नहीं है कि न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू सरजमीं पर मिली करारी हार से भारतीय खिलाड़ियों की मानसिकता आहत हुई होगी लेकिन उन्होंने कहा कि 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा की टीम को आसानी से हरा देने के बारे में सोचना नासमझी होगी।

टॉम लैथम की अगुआई वाली न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 3-0 से हराया जो उसके टेस्ट इतिहास की सबसे करारी हार में से एक है और इसके साथ ही टीम की अगले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को भी झटका लगा। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज गिलक्रिस्ट ने ‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘ऐसा होगा (श्रृंखला गंवाने का असर होगा), भारतीय खिलाड़ियों पर अधिक असर होगा और आंतरिक रूप से भारतीय टीम पर। उन्हें स्वयं से बेहद कड़े सवाल पूछने होंगे।’’

क्या सोचते हैं एडम गिलक्रिस्ट?

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं उम्मीद नहीं करता कि उन्हें आसानी से हराया जा सकता है लेकिन इस हार को देखते हुए और इस तथ्य पर ध्यान देते हुए कि उनका सूपड़ा साफ हुआ- मुझे याद नहीं कि उनके साथ ऐसा कब हुआ, उन्होंने श्रृंखला कब गंवाई, सूपड़ा साफ होना तो भूल ही जाओ। मुझे लगता है कि इससे आंतरिक रूप से कुछ सवाल उठेंगे।’’ गिलक्रिस्ट ने कहा कि भारत के पास इस झटके के बाद फिर से संगठित होने की क्षमता है।

End Of Feed