डेविड वॉर्नर की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट, ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच ने खुद बताया

David Warner to play ODI series: ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने टीम के सलामी बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वे जल्द वापस आ रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से मुंबई में होगी।

डेविड वॉर्नर। (फोटो - वॉर्नर के ट्विटर से)

David Warner to play ODI series: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर कोहनी की चोट से उबरने के बाद भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा होंगे। ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। डेविड वॉर्नर ने भारत के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के शुरूआती दो टेस्ट में खेले थे। इस दौरान वह तीन पारियों में महज 26 रन ही बना सके। दिल्ली में खेले गए दूसरे मैच में कनकशन (सिर में चोट) के कारण वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं कर सके थे। वह अपनी कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर से उबरने के लिए ऑस्ट्रेलिया चले गए थे।

वापस आ रहे हैं वॉर्नर

टीम के कोच मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘डेविड वॉर्नर वनडे सीरीज के लिए भारत वापस आ रहे हैं। वह अपनी चोट से उबर चुके हैं।’ उन्होंने कहा कि डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ जून में खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फानइल के लिए उनकी टीम की योजना का हिस्सा है।

पूरी तरह से हमारी योजनाओं में हैं

End Of Feed