डेविड वॉर्नर ने अपने ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को दे डाली आईपीएल को लेकर चेतावनी

David Warner warns Cameron Green about IPL: आईपीएल में खेलने के लिए दुनिया के तमाम खिलाड़ी बेताब रहते हैं। इन्हीं में से एक हैं ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरुन ग्रीन। लेकिन उन्हीं के देश के अनुभवी खिलाड़ी और खुद आईपीएल में लंबा समय बिता चुके डेविड वॉर्नर ने ग्रीन को आईपीएल को लेकर चेतावनी दे डाली है।

डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने व्यस्त कार्यक्रम से पहले थकान की आशंका को लेकर कैमरन ग्रीन को चेताते हुए कहा है कि इस ऑलराउंडर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने प्रतिनिधित्व को लेकर ‘बड़ा फैसला’ करना है।

आईपीएल नीलामी के लिए पहले ही स्वयं को पंजीकृत करा चुके ग्रीन के लगभग आधा सत्र भारत में बिताने की उम्मीद है। आईपीएल के अलावा वह भारत में चार टेस्ट और दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला भी खेलेंगे। भारत में अगले साल होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप से पहले उन्हें इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भी जाना होगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट श्रृंखला से पूर्व वार्नर ने सोमवार को कहा, ‘‘भारत में 19 हफ्ते, यह आपका पहला दौरा भी होगा, यह काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है- गर्मी के नजरिए से, खेलना और उबरना।’’

End Of Feed