T20 World Cup 2024: नामीबिया का टी20 विश्व कप में सफर थमते ही डेविड वीसे ने किया संन्यास का ऐलान

नामीबिया के स्टार खिलाड़ी डेविड वीसे ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 में टीम की हार के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

डेविड वीसे

मुख्य बातें
  • डेविड वीसे ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
  • इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप में खेला नामीबिया के लिए आखिरी मैच
  • दो देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले चुनिंदा क्रिकेटर्स में शुमार हैं वीसे

एंटिगा: नामीबिया के स्टार खिलाड़ी डेविड वीसे ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के बारिश से प्रभावित मुकाबले में 41 रन के अंतर से हार के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 39 वर्षीय वीसे ने इस मुकाबले में 12 गेंद में 27 रन की आतिशी पारी खेली।

इंग्लैंड और नमीबिया के खिलाड़ियों ने दी शुभकामनाएं

वीसे पारी के आखिरी ओवर में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे उस वक्त इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने उन्हें हाथ मिलाकर शानदार क्रिकेट करियर के लिए मुबारकबाद दी। वहीं डगआउट में बैठे साथी खिलाड़ियों ने भी खड़े होकर तालियों के साथ उनका स्वागत किया।

मैच के बाद वीसे ने कहा, अगला टी20 विश्व कप अभी दो साल दूर है। मैं 39 साल का हो चुका हूं। मुझे नहीं पता कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिहाज से मेरे अंदर कितनी क्रिकेट बची है। मैं एक-दो साल और क्रिकेट खेलना चाहता हूं। मुझे लगता है कि मेरे अंतर अभी कुछ क्रिकेट बची है और मैं अपना योगदान दे सकता हूं।

End Of Feed