IPL Auction 2023: पहली बार आईपीएल में खेलेगा नामीबिया का खिलाड़ी, दिलचस्प है इनकी कहानी

Who is David Wiese, IPL 2023 Auction: आईपीएल 2023 की नीलामी के लिए सभी देशों में उत्साह था लेकिन कुछ एसोसिएट देशों के फैंस भी इस नीलामी पर नजरें टिकाए हुए थे। दरअसल, इस बार के ऑक्शन में चार खिलाड़ी एसोसिएट देशों के भी थे जिसमें नामीबिया के खिलाड़ी डेविड वीजे को भी खरीददार मिल गया।

डेविड वीजे

David Wiese, IPL 2023 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) की नीलामी में शुक्रवार को कोच्चि में तमाम फ्रेंचाइजी टीमों ने जमकर खरीददारी की। सभी टीमों के पास सीमित बजट था लेकिन उसके बावजूद सभी टीमों ने स्मार्ट खरीददारी की और इसी का नतीजा रहा कि कुछ अंजान चेहरे भी बिके और कुछ एसोसिएट देशों के खिलाड़ी भी बिके। यहां हम बात करने जा रहे हैं नामीबिया के क्रिकेटर की। पहली बार नामीबिया का कोई क्रिकेटर आईपीएल खेलेगा। नाम है डेविड वीजे।

आईपीएल 2023 ऑक्शन में डेविड वीजे को आखिरकार खरीददार मिल गया और इसी के साथ वो आईपीएल में खेलने वाले नामीबिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। डेविड वीजे को नीलामी में शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके लिए उन्हें थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन अंतिम बोली केकेआर की रही।

End Of Feed