AUS vs ENG 2nd T20I: मलान की धमाकेदार पारी, इंग्लैंड ने मैच जीता और सीरीज भी

Australia vs England 2nd T20I Match Highlights: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भी मेजबान ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में नहीं रहा। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 मैच में 8 रन से मात देते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

डेविड मलान (ICC)

Australia vs England 2nd T20 Highlights, Result: ऑस्ट्रेलिया और इंंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन टी20 मैैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को कैनबरा में खेला गया। मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इंग्लैंड ने 178/7 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी और मैच 8 रन से गंवा दिया। इसके साथ ही पहला मैच जीत चुकी इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और 31 रन के अंदर उन्होंने अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए। कप्तान बटलर 17 रन और एलेक्स हेल्स 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शुरू हुआ डेविड मलान का धमाल। इस बल्लेबाज ने 49 गेंदों में 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ढकेल दिया।

मलान ने अपनी इस शानदार पारी में 4 छक्के और 7 चौके जड़े। वहीं ऑलराउंडर मोइन अली ने भी उनका अच्छा साथ दिया। मोईन ने 27 गेंदों में 44 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके लेकिन फिर भी उन्होंने 7 विकेट खोते हुए 20 ओवर में 178 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टोइनिस ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। जबकि एडम जम्पा ने 2 विकेट और पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया।

End Of Feed