इस कारण T20 WC फाइनल नहीं खेल पाए थे डेविड मलान, अब मैदान में उतर जड़ डाला रिकॉर्ड सैकड़ा

Dawid Malan record century against Australia: इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज डेविड मलान ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में रिकॉर्ड शतक जमाया है। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने एडिलेड में 128 गेंदों में 134 रन की पारी खेली। मलान ग्रोइन में चोट के कारण टी20 वर्ल्‍ड कप फाइनल नहीं खेल सके थे।

डेविड मलान ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में शानदार शतक जमाया

मुख्य बातें
  • ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच एडिलेड में खेला जा रहा है पहला वनडे
  • डेविड मलान ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में रिकॉर्ड शतक जमाया
  • डेविड मलान ने 128 गेंदों में 12 चौके और चार छक्‍के की मदद से 134 रन बनाए

एडिलेड: इंग्‍लैंड (England Cricket team) और ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के बीच आज एडिलेड में पहला वनडे खेला जा रहा है। ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) ने रिकॉर्ड शतक जमाकर थ्री लायंस को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज डेविड मलान ने एडिलेड में 128 गेंदों में 12 चौके और चार छक्‍के की मदद से 134 रन बनाए। यह उनके करियर का दूसरा वनडे शतक रहा। मलान की पारी की मदद से इंग्‍लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 287 रन बनाए।

संबंधित खबरें

डेविड मलान एडिलेड में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत वनडे स्‍कोर बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने इंग्‍लैंड के पूर्व ऑलराउंडर ग्रीम हिक (109) का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने 1999 में एडिलेड में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ यह पारी खेली थी। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में वनडे मैच में सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर के मामले में तीसरे स्‍थान पर श्रीलंका के पूर्व कप्‍तान तिलकरत्‍ने दिलशान काबिज हैं। दिलशान ने 2012 में एडिलेड में 106 रन बनाए थे। भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली इस लिस्‍ट में चौथे स्‍थान पर हैं, जिन्‍होंने 2019 में 104 रन बनाए थे।

संबंधित खबरें

एडिलेड में वनडे में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर
  • 134 - डेविड मलान, 2022
  • 109 - ग्रीम हिक, 1999
  • 106 - तिलकरत्‍ने दिलशान, 2012
  • 104 - विराट कोहली, 2019

संबंधित खबरें
End Of Feed