WPL 2023: बेस प्राइज पर बिकने वाली इस खिलाड़ी ने की तूफानी पारी, किसी गेंदबाजों को नहीं छोड़ा

WPL 2023, Dayalan Hemlatha Half Century: मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजराज जाएंट्स और यूपी वॉरियर्ज के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात जाएंट्स की दयालन हेमलता ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को संभाला और टीम के स्कोर को 150 के करीब पहुंचाया।

दयालन हेमलता। (फोटो - गुजरात जाएंट्स के ट्विटर से)

WPL 2023, Dayalan Hemlatha Half Century: विमेंस प्रीमियर का रोमांच दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। सोमवार को लीग में एक और तूफानी पारी देखने को मिली। यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ गुजराज जाएंट्स की दयालन हेमलता ने तूफानी पारी खेलकर टीम के स्कोर को 150 के करीब पहुंचाया। हेमलता की तबाड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर गुजरात जाएंट्स की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए।

संबंधित खबरें

हेमलता ने 173 की स्ट्राइक रेट से बटौरे रन

संबंधित खबरें

ऑक्शन में बेस प्राइज पर बिकने वाली दयालन हेमलता ने 172.72 की स्ट्राइक रेट से रन बटौरे। टीम के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं हेमलता ने 33 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रन बनाए। यह उनका लीग में पहला अर्धशतक है। हेमलता ने एश्ले गार्डनर के साथ चौथे विकेट के लिए 61 गेंद पर 93 रन की साझेदारी की। वहीं, एश्ले गार्डनर ने टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेलीं। उन्होंने 153.84 की स्ट्राइक रेट से 39 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 60 रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद टीम लड़खड़ा गई।

संबंधित खबरें
End Of Feed