DC New Captain Announcement: केएल राहुल नहीं, इस देसी खिलाड़ी को बनाया दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान
IPL 2025, DC New Captain Announcement: दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के लिए नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। टीम नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी। इससे पहले टीम के कप्तान ऋषभ पंत थे, जो अब नई टीम के साथ जुड़ गए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स टीम के खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI)
IPL 2025, DC New Captain Announcement: आईपीएल 2025 के आगाज से 9 दिन पहले दिल्ली कैपिटल्स ने एक बड़ा फैसला लिया। दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को रंगों के त्यौहार के बीच अपने नए कप्तान के नाम पर मुहर लगाई। 31 साल के अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स टीम के नए कप्तान होंगे। वे ऋषभ पंत की जगह लेंगे। पिछले सीजन में दिल्ली की टीम पंत की कप्तानी में उतरी थी। हालांकि, टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। वे इस बार टीम के साथ नहीं हैं। अक्षर टीम के 14वें कप्तान होंगे। हालांकि, वे दिल्ली के लिए एक मैच में कप्तानी कर चुके हैं। इस मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली कैपिटल्स अभी तक चैम्पियन नहीं बन पाई है। अक्षर पटेल पर टीम को चैम्पियन बनाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। हालांकि, दिल्ली की टीम साल 2020 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय कर चुकी है।
दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं ये खिलाड़ी (DC All Captain)
दिल्ली कैपिटल्स टीम की कमान आईपीएल में 14 कप्तानों संभाल चुके हैं। टीम के पहले कप्तान वीरेंद्र सहवाग थे, जो 2008 से 2012 तक 52 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। इसी तरह गौतम गंभीर ने 2009 से 2018 के बीच 25 मैचों में, दिनेश कार्तिक ने 2010 से 2014 के बीच 6 मैचों में, जेम्स होप्स ने 2011 में 3 मैचों में, महेला जयवर्धने ने 2012 से 2013 के बीच 18 मैचों में, रॉस टेलर ने 2012 में दो मैचों में, डेविड वॉर्नर ने 2013से 2023 के बीच 16 मैचों में, केविन पीटरसन ने 2014 में 11 मैचों में, जेपी डुमनी ने 2015 से 2016 के बीच 16 मैचों में, जहीर खान ने 2016 से 2017 के बीच 23 मैचों में, करुण नायर ने 2017 में 3 मैचों में, श्रेयस अय्यर ने 2018 से 2020 के बीच 41 मैचों में, ऋषभ पंत ने 2021 से 2024 के बीच 43 मैचों में और अक्षर पटेल ने 2024 में एक मैचों में कप्तानी कर चुके हैं।
IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स का रहा शानदार प्रदर्शन (Delhi Capitals Performance in IPL 2024)
दिल्ली कैपिटल्स का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था। टीम नॉकआउट में जगह बनाने में असफल रही थी। फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में टीम की कमियों को दूर करने की कोशिश की है। दिल्ली की टीम अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी है। दिल्ली की टीम आईपीएल 2024 में पॉइंट टेबल में छठे नंबर पर रही थी। पंत की कप्तानी में दिल्ली ने सीजन में खेले 14 मैच में से 7 में जीत दर्ज की थी, जबकि इतने ही मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
दिल्ली कैपिटल्स ने इनको किया था रिटेन (Delhi Capitals Retained players)
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था। इसमें कुलदीप यादप, अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल का नाम शामिल है। फ्रेंचाइजी ने 16.50 करोड़ रुपए में अक्षर को रिटेन किया था, जबकि कुलदीप को 13.25 करोड़ रुपए में, ट्रिस्टन को 10 करोड़ में और अभिषेक को 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया था।
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड (Delhi Capitals Squad)
केएल राहुल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, मिचेल स्टार्क, हैरी ब्रुक, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टी नटराजन, करुण नायर, समीर रिज़वी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसिस, मुकेश कुमार, दर्शन नलकंडे, विपराज निगम, दुश्मंथा चमीरा, डोनावेन फरेरा, अजय मंडल, मनवंत कुमार , त्रिपुराण विजय, माधव तिवारी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

बार-बार जुर्माने और चेतावनी के बावजूद नहीं माने दिग्वेश राठी, अब लगा एक IPL मैच का बैन, अभिषेक शर्मा पर जुर्माना

CSK vs RR Dream11 Prediction: चेन्नई और राजस्थान आमने-सामने, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

CSK vs RR Pitch Report: चेन्नई और राजस्थान के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

LSG बनाम SRH Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 से बाहर, सनराइजर्स हैदराबाद ने घर में घुसकर दी मात

दिल्ली और गुजरात के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited