DC vs GT Flashback: जब गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दी थी करारी शिकस्त, फर्गसन बने थे हीरो

DC vs GT IPL 2022 Flashback: आईपीएल 2023 में आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस का मुकाबला होगा। ये मुकाबला दिल्ली में खेला जाना है। आइए हम आपको बताते हैं कि जब आखिरी बार ये दोनों टीमें आईपीएल 2022 में आमने-सामने आई थीं, तब क्या कुछ हुआ था। उस मैच में गुजरात भारी पड़ी थी।

दिल्ली बनाम गुजरात आईपीएल 2022 फ्लैशबैक (BCCI/IPL)

DC vs GT IPL Flashback: आईपीएल 2023 में मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टक्कर होने जा रही है। दोनों टीमें पहली बार दिल्ली के मैदान पर आमने-सामने होंगी क्योंकि पिछले आईपीएल सीजन का आयोजन महाराष्ट्र में हुआ था और वो सीजन गुजरात टाइटंस का पहला सीजन भी था। अब वे पहली बार दिल्ली का सामना उन्हीं के मैदान पर करने जा रहे हैं। अब आपको बताते हैं कि जब ये दोनों टीमें आखिरी बार आईपीएल में टकराई थीं, तब क्या हुआ था।

आईपीएल 2022 में आखिरी बार दिल्ली और गुजरात की टीमें पुणे के मैदान पर आमने-सामने आई थीं। उस मैच में हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस की अगुवाई कर रहे थे, जबकि दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई ऋषभ पंत कर रहे थे। उस मैच में गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और 171 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

गुजरात टाइटंस की पारी (आईपीएल 2022, बनाम दिल्ली)गुजरात की टीम ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। लेकिन उसके बाद शुभमन गिल ने 84 रनों की शानदार पारी खेलकर धमाल मचाया। जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने 31 रनों की पारी खेली। डेविड मिलर ने भी 15 गेंदों में नाबाद 20 रनों की तेज पारी खेली जिसके दम पर गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाते हुए 171 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया। इस दौरान दिल्ली के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए, खलील अहमद ने 2 विकेट लिए, जबकि एक विकेट कुलदीप यादव ने झटका था।

End Of Feed