DC vs GT Flashback: जब गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दी थी करारी शिकस्त, फर्गसन बने थे हीरो
DC vs GT IPL 2022 Flashback: आईपीएल 2023 में आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस का मुकाबला होगा। ये मुकाबला दिल्ली में खेला जाना है। आइए हम आपको बताते हैं कि जब आखिरी बार ये दोनों टीमें आईपीएल 2022 में आमने-सामने आई थीं, तब क्या कुछ हुआ था। उस मैच में गुजरात भारी पड़ी थी।
दिल्ली बनाम गुजरात आईपीएल 2022 फ्लैशबैक (BCCI/IPL)
आईपीएल 2022 में आखिरी बार दिल्ली और गुजरात की टीमें पुणे के मैदान पर आमने-सामने आई थीं। उस मैच में हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस की अगुवाई कर रहे थे, जबकि दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई ऋषभ पंत कर रहे थे। उस मैच में गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और 171 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
गुजरात टाइटंस की पारी (आईपीएल 2022, बनाम दिल्ली)गुजरात की टीम ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। लेकिन उसके बाद शुभमन गिल ने 84 रनों की शानदार पारी खेलकर धमाल मचाया। जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने 31 रनों की पारी खेली। डेविड मिलर ने भी 15 गेंदों में नाबाद 20 रनों की तेज पारी खेली जिसके दम पर गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाते हुए 171 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया। इस दौरान दिल्ली के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए, खलील अहमद ने 2 विकेट लिए, जबकि एक विकेट कुलदीप यादव ने झटका था।
दिल्ली कैपिटल्स की पारी (आईपीएल 2022, बनाम गुजरात)जवाब देने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 34 रन के अंदर अपने 3 शीर्ष बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 43 रनों का ताबड़तोड़ पारी खेली जिसने उम्मीदें जगा दी थीं। हालांकि फर्गसन ने उनको आउट किया और एक बार फिर दिल्ली की टीम मुश्किल में आ गई। ललित यादव ने 25 और रोवमेन पॉवेल ने 20 रनों की पारियां जरूर खेलीं लेकिन ये नाकाफी साबित हुईं।
देखते-देखते दिल्ली की पारी 9 विकेट पर 20 ओवर में 157 रन तक ही पहुंच सकी और मैच 14 रन से गंवा दिया। इस दौरान गुजरात टाइटंस के लिए हीरो बने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन जिन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके और वो 'मैन ऑफ द मैच' भी रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited