दिल्ली और गुजरात के बीच आईपीएल मुकाबला
आईपीएल 2024 में आज दो युवा भारतीय कप्तानों शुभमन गिल और ऋषभ पंत की टीमों के बीच भिड़ंत होगी। ये मैच दिल्ली कैपिटल्स और मेजबान गुजरात टाइटंस टीम के बीच होने जा रहा है। इस मैच का आयोजन अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। यहां जानिए इस मैदान पर कैसे रहे हैं दिल्ली और गुजरात के पिछले मैचों के आंकड़े और कैसे अपना अंदाज बदल रहा है यहां का विकेट।
दिल्ली-गुजरात मैच पिच रिपोर्ट
- आज इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण का 32वां मैच
- आमने-सामने होंगी दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें
- दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला
टी20 क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी लीग आईपीएल के 17वें सीजन में आज का मैच दिल्ली कैपिटल्स और मेजबान गुजरात टाइटंस के बीच आयोजित होने जा रहा है। मैच अहमदाबाद (Ahmedabad) में विश्व के सबसे विशाल क्रिकेट ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर हैं, जबकि आज की मेहमान टीम दिल्ली कैपिटल्स इस समय नौवें पायदान पर है।
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले आज के मुकाबले पर सभी की नजरें होंगी क्योंकि आईपीएल में टीमों का समय पलटते और अंक तालिका में स्थान बदलते समय नहीं लगता। अगर इन दोनों टीमों की आपस में भिड़ंत का इतिहास देखें तो अब तक दिल्ली और गुजरात के बीच सिर्फ तीन मुकाबले हुए हैं। इन 3 मैचों में गुजरात की टीम ने 2 में बाजी मारी है, वहीं 1 मैच दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नाम किया है। आज इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से जिन सितारों पर नजरें रहेंगी उनमें उनके कप्तान ऋषभ पंत के साथ-साथ डेविड वॉर्नर (David Warner) अगर वो फिट हुए, अक्षर पटेल (Axar Patel) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पर उम्मीदें टिकी रहेंगी। बात गुजरात टाइटंस टीम की करें तो उनके स्टार कप्तान व ओपनर शुभमन गिल के अलावा टीम में राशिद खान (Rashid Khan), डेविड मिलर (David Miller), साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) और दिग्गज कीवी खिलाड़ी केन विलियमसन (Kane Williamson) पर सबकी निगाहें टिकी होंगी।
दिल्ली-गुजरात मैच
मेहमान टीम दिल्ली कैपिटल्स और मेजबान गुजरात की टीम के बीच होने वाला आज का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है। इस मैदान पर मौजूदा सीजन में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं और सभी मुकाबलों में विकेट अलग-अलग तरह से पेश आई है। एक बात जो समान रही है, वो ये कि बल्लेबाज यहां भी जमकर खेले हैं और रन बरसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यहां पहले मैच में गुजरात ने 168 रन बनाए और मुंबई की टीम 162 रन बनाकर हार गई। फिर दूसरे मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए और जवाब देने उतरी गुजरात की टीम ने 19.1 ओवर में 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। जबकि तीसरे यानी पिछले मुकाबले में यहां की पिच पर घरेलू टीम गुजरात टाइटंस ने 200 रनों का विशाल लक्ष्य दिया और पंजाब किंग्स ने एक गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल किया और तीन विकेट से मैच जीता। कुल मिलाकर बात ये है कि पिछले दो मुकाबलों से यहां पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है और इन तीनों ही मुकाबलों में गेंदबाज किसी भी टीम के सारे विकेट लेने में सफलता प्राप्त नहीं कर पाए। बॉलर्स में यहां सबसे ज्यादा तेज गेंदबाजों ने विकेट हासिल किए हैं।
इस मैदान पर दिल्ली और गुजरात के आंकड़े
अहमदाबाद में मौजूद दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच सिर्फ एक ही मैच हुआ है और दिलचस्प बात ये है कि वो मुकाबला दिल्ली की टीम ने जीत लिया था। वो मैच पिछले आईपीएल सीजन में हुआ था जिसमें दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए थे। जब गुजरात टाइटंस की टीम 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो दिल्ली के गेंदबाजों ने उन्हें इस अंदाज में रोका कि वे 20 ओवर में 6 विकेट पर 125 रन ही बना सके और अपने ही घर में 5 रन से मैच गंवा दिया। दिल्ली के तेज गेंदबाज खलील अहमद, ईशांत शर्मा और एनरिक नॉर्किया के अलावा कुलदीप यादव ने उस दिन कमाल की गेंदबाजी की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
Who Won Yesterday Match (22 January, 2024): कल का मैच कौन जीता? IND vs ENG, भारत बनाम इंग्लैंड पहले टी20 में टीम इंडिया के हाथ लगी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
IND vs ENG: तूफानी पारी खेलने के बाद अभिषेक ने शेयर किया सफल पारी का सीक्रेट
Ind Vs Eng Highlights: अभिषेक और संजू ने निकाली 'बैजबॉल' की हवा, 7 विकेट से रौंद कर सीरीज में दिलाई 1-0 की बढ़त
Abhishek Sharma Fifty: अभिषेक शर्मा ने जड़ा इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर सबसे तेज अर्धशतक, खत्म हुई बल्ले की खामोशी
चार साल लंबे अंतराल के बाद वापसी कर सकते हैं एबी डिविलियर्स, जानिए क्या है वजह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited