DC vs KKR Pitch Report: दिल्ली और कोलकाता के बीच मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2024, DC vs KKR Pitch Report Today Match: आईपीएल के 17वें संस्करण में आज (29 April 2024) दो धाकड़ टीमों का आमना-सामना होने वाला है। मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके घर में चुनौती देगी। मुकाबले का आयोजन कोलकाता के ईडेन गार्डन्स स्टेडियम में होने जा रहा है। इस मुकाबले का नतीजा काफी हद तक टॉप-4 टीमों की स्थिति में बदलाव कर सकता है। यहां हम जानेंगे दिल्ली-कोलकाता आज के मैच की पिच रिपोर्ट, क्या कहता है इस मैदान का ट्रैक रिकॉर्ड और इन दोनों टीमों ने ईडेन गार्डन्स में कितने मैच खेले।

DC vs KKR Pitch Report, IPL 2024 Today Match

दिल्ली-कोलकाता आज के मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में आज होगा घमासान
  • दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स से होगी
  • कोलकाता के ईडेन गार्डन्स स्टेडियम में होगा मैच

IPL 2024, DC vs KKR Pitch Report Today Match: जैसे-जैसे आईपीएल 2024 आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इसका रोमांच बढ़ता जा रहा है। अंक तालिका में मची उथल-पुथल भी फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है। आज टूर्नामेंट में ऐसा ही एक बड़ा मुकाबला खेला जाना है जहां दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से होगी। इस मैच का विजेता पॉइंट्स टेबल में कुछ बदलाव जरूर ला सकता है। मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन्स स्टेडियम में होगा। दिल्ली और कोलकाता के बीच ये इस सीजन का दूसरा मैच (Second Leg) होगा। पिछली बार विशाखापट्टनम के मैदान पर पर केकेआर ने दिल्ली को 106 रन के बड़े अंतर से मात दी थी।

आज दिल्ली और कोलकाता के बीच होने वाले मैच से पहले जान लेते हैं कि पिछले 16 सालों के आईपीएल इतिहास में इन दोनों टीमों का आमने-सामने आते हुए ट्रैक रिकॉर्ड कैसा रहा है। अब तक इन दोनों टीमों के बीच 32 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 17 मुकाबले कोलकाता की टीम ने जीते हैं, जबकि 15 मैच दिल्ली की टीम ने अपने नाम किए। अब जानते हैं कि आज के मुकाबले में कौन से स्टार खिलाड़ी फैंस का मनोरंजन कर सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से उनके कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ-साथ धमाकेदार नए बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्ग (Jake Frazer-McGurk), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) पर सबकी निगाहें रहेंगी। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उनके कप्तान श्रेयस अय्यर खास फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन सुनील नरायन (Sunil Narine), फिल सॉल्ट (Phil Salt), आंद्रे रसेल (Andre Russell) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) पर सभी केकेआर फैंस की उम्मीदें टिकी होंगी।

KKR vs DC Dream11 Prediction Today: आज दिल्ली-कोलकाता मुकाबले की शानदार ड्रीम-11 टीम यहां क्लिक करके देखें

दिल्ली-कोलकाता मैच की पिच रिपोर्ट (DC vs KKR Pitch Report Today Match)

आईपीएल 2024 में आज दिल्ली और कोलकाता का मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन्स मैदान पर होने वाला है। ये एक और ऐसा मैच होगा जहां फैंस रनों की बारिश देखना चाहेंगे जैसा कि आजकल हर दूसरे मैच में हो रहा है। वजह है कोलकाता की पिच, जहां बल्लेबाजों को आमतौर पर रन बनाने की खुली छूट मिली होती है। लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने घरेलु परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेगी और यहां पर स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। ये टीम के मेंटर गौतम गंभीर का मास्टरस्ट्रोक हो सकता है। ऐसे में एक लो स्कोरिंग मैच भी देखा जा सकता है। इस मैदान पर अब तक मौजूदा सीजन में 5 मैच खेले जा चुके हैं। इन पांच मुकाबलों में सिर्फ एक मैच में 160 से ऊपर का स्कोर बनाया दोनों टीमों ने। बाकी सभी चार मैचों की दोनों पारियों में स्कोर 200 पार गया है। इसमें से दो बार तो लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 200 पार का रिकॉर्ड स्कोर भी चेज करते हुए जीत दर्ज कर ली। इससे ये साफ है कि यहां पूरे 40 ओवर रनों की बारिश हो सकती है, ऐसे में टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करेगा क्योंकि बाद ओस भी गिरेगी जो गेंदबाजों और फील्डर्स के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है।

ये भी पढ़ेंः यहां क्लिक करके जानिए आज दिल्ली और कोलकाता में कौन जीतेगा, जानें प्रेडिक्शन

इस मैदान पर दिल्ली और कोलकाता के आंकड़े (DC and KKR Stats at Kolkata)

कोलकाता का ईडेन गार्डन्स रनों की आंधी फिर लाने वाला है जब धाकड़ बल्लेबाजों से सजी दो टीमें आज मैदान पर होंगी। दिल्ली-कोलकाता मैच से पहले जानिए कि इस मैदान पर ये दोनों टीमें कितनी बार टकराई हैं। अब तक आईपीएल इतिहास में कोलकाता के ग्राउंड पर इन दोनों टीमों के बीच 9 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 7 बार मेजबान केकेआर को जीत हासिल हुई। वहीं दिल्ली की टीम सिर्फ 2 मैच जीत सकी। दिलचस्प बात ये है कि दिल्ली और कोलकाता के बीच ईडेन गार्डन्स स्टेडियम में आखिरी बार आईपीएल मैच 2019 में खेला गया था। उस मैच में कोलकाता ने 179 रनों का लक्ष्य दिया था और दिल्ली ने सिर्फ 3 विकेट खोकर 18.5 ओवर में टारगेट हासिल करके 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी। अब दोनों टीमें 5 साल बाद इस ग्राउंड पर फिर आमने-सामने आने जा रही हैं, ऐसे में रोमांच पूरा होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited