DC vs LSG Dream11 Prediction: दिल्ली और लखनऊ का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

DC vs LSG Dream11 Prediction, Delhi Banam Lucknow Today Match Dream11 Cricket Fantasy: इंडियन प्रीमियर लीग का चौथा मुकाबला दिल्ली और लखनऊ के बीच होगा। यह मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में राहुल अपनी पुरानी टीम लखनऊ और पंत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उतरेंगे। मैच से पहले यहां चुनें ड्रीम इलेवन टीम।

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants Dream 11

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ड्रीम इलेवन (साभार-TNN)

DC vs LSG Dream11, Delhi Banam Lucknow Today Match : इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे मुकाबले दो ऐसी टीम दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना है जो आज तक ट्रॉफी नहीं जीती है। दोनों नए कप्तान के साथ इस सीजन में उतरेगी। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अक्षर पटेल और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ऋषभ पंत के नेतृत्व में उतरेगी। हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो लखनऊ का पलड़ा भारी नजर आता है। अब तक खेले गए 5 मुकाबलों में 3 में लखनऊ को जीत मिली है, जबकि 2 मुकाबला दिल्ली के पास है।

DC vs LSG Live Score Today Match: Online Watch Here

दिल्ली कैपिटल्स की बैटिंग और बॉलिंग (DC vs LSG Dream11 Today Match)

दिल्ली कैपिटल्स की बैटिंग की बात करें तो जैक फ्रेजर मैकगर्क और फाफ डुप्लेसी की जोड़ी होगी तो मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल ट्रिस्टस स्टब्स और समीर रिजवी जैसे नाम हैं। गेंदबाजी में मुकेश कुमार और मिचेल स्टार्क की जोड़ी है तो स्पिन गेंदबाज के तौर पर कुलदीप और कप्तान अक्षर पटेल की जोड़ी है।लखनऊ सुपर जायंट्स की बैटिंग और बॉलिंग

लखनऊ सुपर जायंट्स में ऋषभ पंत, आयुष बडोनी और मैथ्यू ब्रीट्जके टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी में कहर बरपाने के लिए मौजूद हैं तो मिडिल ऑर्डर में निकोलस पूरन और डेविड मिलर जैसे विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं। गेंदबाजी में लखनऊ के पास शेमार जोसेफ और शार्दुल ठाकुर की जोड़ी है। स्पिन गेंदबाजी में इस टीम के पास रवि बिश्नोई और एम सिद्धार्थ की जोड़ी मौजूद है।

DC Vs LSG Win Probability of Today Match: आज का मैच कौन जीतेगा

हेड टू हेड में लखनऊ का पलड़ा भारी (DC vs LSG Head to Head Today Match)

हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा भारी नजर आता है। अब तक दोनों टीम 5 बार एक दूसरे से भिड़ी है, जिसमें से 3 मुकाबला लखनऊ के नाम रहा है और केवल 2 मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स ने जीते हैं। दोनों टीम पहली बार 2022 में भिड़ी थी, जहां लखनऊ ने बाजी मारी थी। शुरुआत के 3 मैच लखनऊ ने जीते थे, बाद में दिल्ली ने लगातार दो मुकाबला जीत कर वापसी की थी। आखिरी बार दोनों टीम मई 2024 में भिड़ी थी, जहां दिल्ली ने 208 रन को डिफेंड करते हुए 19 रन से जीत दर्ज की थी।

मुकाबलाविजेता टीमहारने वाली टीमअंतरस्थानसाल
1stलखनऊ सुपर जायंट्सदिल्ली कैपिटल्स6 रनमुंबई2022
2ndलखनऊ सुपर जायंट्सदिल्ली कैपिटल्स6 विकेटमुंबई2022
3rdलखनऊ सुपर जायंट्सदिल्ली कैपिटल्स50 रनलखनऊ2023
4thदिल्ली कैपिटल्सलखनऊ सुपर जायंट्स7 विकेटदिल्ली2023
5thदिल्ली कैपिटल्सलखनऊ सुपर जायंट्स19 रनदिल्ली2024

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ मैच की ड्रीम इलेवन (DC vs LSG Dream 11 Team)

विकेटकीपर-ऋषभ पंत, केएल राहुल

बैटर-जैक फ्रेजर मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, मिचेल मार्श, फाफ डुप्लेसी

ऑलराउंडर- अक्षर पटेल, एडेन मार्करम

गेंदबाज- मिचेल स्टार्क, आवेश खान, कुलदीप यादव

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ मैच की ड्रीम इलेवन (DC vs LSG Dream 11 Team Prediction Today Match) टीम-2

विकेटकीपर-निकोलस पूरन, केएल राहुल, ऋषभ पंत

बैटर-मिचेल मार्श, फाफ डुप्लेसी, जैक फ्रेजर मैकगर्क

ऑलराउंडर- अक्षर पटेल, एडेन मार्करम

गेंदबाज-मिचेल मार्श, मुकेश कुमार और रवि बिश्नोई

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ मैच की ड्रीम इलेवन (DC vs LSG Dream 11 Team Prediction Today Match) टीम-3

विकेटकीपर- निकोलस पूरन केएल राहुल

बैटर- समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स,

ऑलराउंडर-आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल, डेविड मिलर

गेंदबाज-मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, टी नटराजन, रवि बिश्नोई

हेड टू हेड रिकॉर्ड:

  • कुल मुकाबले: 5
  • लखनऊ सुपर जायंट्स जीते: 3
  • दिल्ली कैपिटल्स जीते: 2
  • पहली भिड़ंत: 2022
  • आखिरी भिड़ंत: 2024 (दिल्ली 19 रन से जीती)

दिल्ली कैपिटल्स स्क्वॉड (Delhi Capitals Squad For Today Match)

  • के.एल. राहुल
  • जेक फ्रेजर-मैकगर्क
  • करुण नायर
  • फाफ डु प्लेसिस
  • डोनोवन फरेरा
  • अभिषेक पोरेल
  • ट्रिस्टन स्टब्स
  • अक्षर पटेल
  • समीर रिजवी
  • आशुतोष शर्मा
  • दर्शन नलकंडे
  • विप्रज निगम
  • अजय मंडल
  • मानवंत कुमार
  • त्रिपुराना विजय
  • माधव तिवारी
  • मिचेल स्टार्क
  • टी. नटराजन
  • मोहित शर्मा
  • मुकेश कुमार
  • दुष्मंथा चमीरा
  • कुलदीप यादव

लखनऊ सुपर जायंस्ट स्क्वॉड (Lucknow Super Giants Squad For Today Match)

  • ऋषभ पंत
  • डेविड मिलर
  • एडेन मार्करम
  • आर्यन जुयाल
  • हिम्मत सिंह
  • मैथ्यू ब्रीट्ज़के
  • निकोलस पूरन
  • मिचेल मार्श
  • अब्दुल समद
  • शाहबाज अहमद
  • युवराज चौधरी
  • राजवर्धन हंगरगेकर
  • अर्शिन कुलकर्णी
  • आयुष बडोनी
  • आवेश खान
  • आकाश दीप
  • एम. सिद्धार्थ
  • दिग्वेश सिंह
  • आकाश सिंह
  • शेमार जोसेफ
  • प्रिंस यादव
  • मयंक यादव
  • शार्दुल ठाकुर
  • रवि बिश्नोई

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited