DC vs LSG IPL 2025 Live Streaming: कब और कहां देखें दिल्ली और लखनऊ मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
DC vs LSG IPL 2025 Live Streaming: आईपीएल के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना होगा। दोनों टीम इस बार नए कप्तान के नेतृत्व में उतरने वाली है। दिल्ली की कमान अक्षर पटेल के पास है, जबकि लखनऊ की कप्तानी ऋषभ पंत के पास है।

दिल्ली और लखनऊ मैच का लाइव स्ट्रीमिंग (साभार-TNN)
DC vs LSG IPL 2025 Live Streaming: आईपीएल के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपना आगाज करेगी। दोनों टीमें डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम विशाखापट्टनम में भिड़ेगी। इस सीजन से पहले दोनों टीमों ने अपने-कप्तान बदले हैं। दिल्ली की कमान जहां अक्षर पटेल के पास है तो वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स का नेतृत्व ऋषभ पंत करेंगे। पंत अपनी पुरानी टीम दिल्ली के खिलाफ जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे।
लखनऊ और दिल्ली की बात करें तो ऑनपेपर लखनऊ का पलड़ा भारी नजर आत है, क्योंकि इस टीम में डेविम मिलर, निकोलसर पूरन और ऋषभ पंत की तिकड़ी किसी भी टीम की बॉलिंग लाइनअप को परेशान कर सकते हैं। वहीं दिल्ली में केएल राहुल अपनी पुरानी टीम लखनऊ के खिलाफ उतरेंगे। दोनों टीमों के लिए यह न्यूट्रल वेन्यू है और कुल मिलाकर फैंस को एक अच्छा मैच देखने को मिल सकता है। यदि आप भी इस मुकाबले का आनंद लेना चाहते हैं तो मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जानते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला कब खेला जाएगा (Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants Match Date)
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला सोमवार (24 मार्च) को खेला जाएगा।
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला कहां खेला जाएगा। (Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants Match Venue)
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क में खेला जाएगा।
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला कितने बजे खेला जाएगा (Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants Match Time)
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच दूसरा टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 7.30 बजे शुरू होगा। इसका टॉस आधे घंटे पहले 7 बजे होगा।
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले को टीवी पर कहां देख सकते हैं (Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants Match On Tv)
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें (Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants Match Live Streaming)
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार (JioHotstar)और वेबसाइट पर देखी जा सकेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

'नीरज चोपड़ा क्लासिक' के आगाज से पहले नीरज ने बताया क्या है खेल का सबसे कठिन हिस्सा

Wibledon 2025: विंबलडन के तीसरे दौर में पहुंचते ही नोवाक जोकोविच ने तोड़ा रोजर फेडेरर का रिकॉर्ड

Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए अगले महीने भारत आ सकती है पाकिस्तान हॉकी टीम

ताज पहने नहीं जाते-उन्हें कमाया जाता है...शुभमन गिल को रिकॉर्डतोड़ दोहरे शतक के लिए युवराज सिंह ने दिल खोलकर दी बधाई

IND vs ENG 2nd Test day 2 Highlights: कप्तान शुभमन गिल के रिकॉर्ड दोहरे शतक की बदौलत मजबूत स्थिति में टीम इंडिया, इंग्लैंड ने 77 रन पर गंवाए 3 विकेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited