दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज मेजबान टीम दिल्ली कैपिटल्स और मेहमान टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आमने-सामने है। इस मुकाबले में ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली और केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ की टीम उतरी।
दिल्ली टीम के खिलाड़ी और केएल राहुल। (फोटो- IPL/BCCI)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली की टीम अपने अपने घर में आखिरी मुकाबला खेलने उतरी। इससे पहले होम ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टीम को तीन मुकाबले में जीत और सिर्फ एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 13 मैचों में से 6 मैचों में जीत और 7 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 12 अंक के साथ पॉइंट टेबल में छठवें नंबर पर है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को 12 मैचों में से 6 मैचों में जीत और 6 मैचों में हार मिली है। टीम 12 अंक के साथ टेबल में 7वें नंबर पर है।
नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मेजबान टीम दिल्ली कैपिटल्स जायंट्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी।
दिल्ली-लखनऊ टॉस टाइम (DC vs LSG Toss Time)
- 07.00 PM
दिल्ली-लखनऊ स्टेडियम (DC vs LSG Match Venue)
- अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग-11 (Delhi Capitals Playing-11)
अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, गुलबदीन नैब, रसिख दार सलाम, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद। लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग-11 (Lucknow Super Giants Playing-11)
केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान।
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड (Delhi Capitals Squads)
ऋषभ पंत (कप्तान), प्रवीण दुबे, डेविड वार्नर, विक्की ओस्टवाल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्टजे, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ललित यादव, खलील अहमद, मिशेल मार्श, इशांत शर्मा। यश ढुल, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झे रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, स्वास्तिक छिकारा।
लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड (Lucknow Super Giants Squads)
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़। यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, अरशद खान।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज, रोहित की कप्तानी लगभग तय
आज होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आगरकर और रोहित, देखें पल-पल की अपडेट
Vijay Hazare Trophy Final Live Streaming: कब और कहां देखें कर्नाटक और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला
क्या रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? पिता तूफानी सरोज ने बताई सच्चाई
Kho Kho World Cup 2025: श्रीलंका को हराकर भारतीय पुरुष टीम ने की सेमीफाइनल में एंट्री
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited