DC vs RCB WPL Final 2024: दिल्ली को लगातार दूसरे सीजन मिली हार
DC vs RCB WPL Final : दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए WPL के फाइनल मुकाबले में मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले को आरसीबी ने 8 विकेट से जीता। आरसीबी पहली बार फाइनल में पहुंची थी जबकि फाइनल में दिल्ली की यह लगातार दूसरी हार थी।
दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी (साभार-WPL)
DC vs RCB WPL Final 2024: WPL 2024 का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पहली बार फाइनल में पहुंचे आरसीबी के बीच खेला गया। दिल्ली ने टेबल टॉपर होकर सीधे फाइनल में जगह बनाई थी तो आरसीबी ने लगातार दो मुकाबलों में मुंबई जैसी मजबूत टीम का हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीता और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है जबकि दिल्ली ने बिना किसी बदलाव के टीम उतारी है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन 8वें ओवर में शेफाली वर्मा के आउट होते ही टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। नतीजा टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.3 ओवर में 113 रन बनाकर ढेर हो गई। आरसीबी की ओर से श्रेयंका पाटिल ने 4 और सोफी मॉलिन्यू ने 3 विकेट लिए जबकि आशा शोभना ने दो विकेट लेकर दिल्ली के बैटर को संभलने का मौका नहीं दिया।
Watch DC vs RCB Final WPL Live Score Here
पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद
दिल्ली की पिच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना यहां हमेशा से फायदेमंद रहा था। इस सीजन में इस मैदान पर 10 मुकाबला खेला गया है जिसमें से 7 मुकाबला पहल बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती थी। लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों ने इस मैदान के ट्रेंड को बदल कर रख दिया और बाद में बल्लेबाजी करते हुए आसानी से जीत दर्ज कर ली।
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन- स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पैरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयांका पाटिल, आशा सोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर सिंह
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रॉड्रिग्ज, मारिजान काप, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, मिन्नू मणि
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited