DC vs RCB WPL Final 2024: दिल्ली को लगातार दूसरे सीजन मिली हार

DC vs RCB WPL Final : दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए WPL के फाइनल मुकाबले में मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले को आरसीबी ने 8 विकेट से जीता। आरसीबी पहली बार फाइनल में पहुंची थी जबकि फाइनल में दिल्ली की यह लगातार दूसरी हार थी।

दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी (साभार-WPL)

DC vs RCB WPL Final 2024: WPL 2024 का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पहली बार फाइनल में पहुंचे आरसीबी के बीच खेला गया। दिल्ली ने टेबल टॉपर होकर सीधे फाइनल में जगह बनाई थी तो आरसीबी ने लगातार दो मुकाबलों में मुंबई जैसी मजबूत टीम का हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीता और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है जबकि दिल्ली ने बिना किसी बदलाव के टीम उतारी है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन 8वें ओवर में शेफाली वर्मा के आउट होते ही टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। नतीजा टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.3 ओवर में 113 रन बनाकर ढेर हो गई। आरसीबी की ओर से श्रेयंका पाटिल ने 4 और सोफी मॉलिन्यू ने 3 विकेट लिए जबकि आशा शोभना ने दो विकेट लेकर दिल्ली के बैटर को संभलने का मौका नहीं दिया।

पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद

दिल्ली की पिच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना यहां हमेशा से फायदेमंद रहा था। इस सीजन में इस मैदान पर 10 मुकाबला खेला गया है जिसमें से 7 मुकाबला पहल बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती थी। लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों ने इस मैदान के ट्रेंड को बदल कर रख दिया और बाद में बल्लेबाजी करते हुए आसानी से जीत दर्ज कर ली।

End Of Feed