दिल्ली ने जीता मैच

आज (16 April 2025) इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला दिल्ली के मैदान पर खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब तक सीजन में पांच मैच खेले हैं जिसमें सिर्फ एक मुकाबला गंवाया है। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने अपने 6 मैचों में सिर्फ 2 मैचों में जीत हासिल की है। यहां हम जानेंगे दिल्ली-राजस्थान के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट और कैसे हैं इस ग्राउंड के आंकड़े और अन्य खास जानकारियां।

दिल्ली ने जीता मैच
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2025 में आज 32वां मैच
  • आज का मुकाबला दिल्ली और राजस्थान के बीच होगा
  • इस मैच का आयोजन दिल्ली में होना है

टी20 क्रिकेट का धमाल आईपीएल 2025 में जारी है और आज इसका सिलसिला बढ़ाने वाली हैं दो टीमें जो आमने-सामने होंगी। ये हैं दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (Delhi Capitals vs Rajasthan Royals) की टीमें। दोनों टीमों के बीच मुकाबला दिल्ली (Delhi) में खेला जाएगा। आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक दिल्ली की टीम ने अपने पांच मुकाबलों में 4 मैच जीते हैं और सिर्फ 1 मैच गंवाया है, जो पिछला मुकाबला एमआई के खिलाफ हुआ था। वहीं अगर बात करें राजस्थान रॉयल्स की तो उन्होंने अब तक इस सीजन में जो छह मैच खेले हैं उनमें उनकी टीम ने सिर्फ 2 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 4 मैचों को गंवाया है। आज राजस्थान रॉयल्स की टीम दबाव में होगी क्योंकि वो टूर्नामेंट के लीग स्टेज के पहले फेस में अपना अंतिम मुकाबला खेलने जा रही है, इसके बाद उनकी टक्कर सभी टीमों से दोबारा होगी। आज होने वाले मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कमान अक्षर पटेल (Axar Patel) के हाथों में होगी, वहीं राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) करेंगे। दिल्ली-राजस्थान मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा और टॉस 7:00 बजे होगा।

DC VS RR Live Score Today IPL Match: Watch Here

आज आईपीएल के 18वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मैच से पहले एक नजर उनकी अंक तालिका में मौजूदा स्थिति पर डाल लेते हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम चार जीत के बाद 8 अंक लेकर इस समय अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है और उसका नेट रन रेट (NRR) 0.899 है। वहीं, दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम सिर्फ 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर अंक तालिका में आठवें पायदान पर है। उनका नेट रन रेट -0.838 है। अब जानते हैं कि आईपीएल के इतिहास में इन दोनों टीमों की टक्कर के आंकड़े कैसे रहे हैं। अब तक आईपीएल इतिहास में दिल्ली और राजस्थान की टीमों के बीच 29 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में मुकाबला काफी कांटे का रहा है। राजस्थान ने जहां 15 मैचों में दिल्ली को शिकस्त दी है। वहीं, दिल्ली की टीम ने 14 मैचों में राजस्थान रॉयल्स को हराने में सफलता हासिल की है। आज होने वाला मैच दिल्ली में खेला जाएगा। दिल्ली के मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच आज तक 9 मैच हो चुके हैं, जिनमें 6 मैच मेजबान दिल्ली की टीम ने जीते हैं, जबकि मेहमान राजस्थान रॉयल्स की टीम ने यहां सिर्फ 3 मुकाबले अब तक जीते हैं।

आईपीएल में आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर आयोजित किया जाना है। इस ग्राउंड पर आईपीएल 2025 में अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला गया है और उसके आधार पर देखें तो इस बार भी पिच बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाने वाली साबित होती दिख रही है। पिछले मैच में यहां पर मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 205 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक समय पर जीत की दहलीज पर थी लेकिन 19वें ओवर में उनको लगातार तीन रन-आउट का सामना करना पड़ा और वे 193 रन ही बना सके। मुंबई ने 12 रन से मैच जीता और दिल्ली को इस सीजन की अपनी पहली हार मिली। इस मैच में रन दोनों ही टीमों की तरफ से जमकर बनाए गए। वहीं दूसरा पहलू ये भी है कि दिल्ली की टीम ऑल-आउट भी हुई, हालांकि इसमें गेंदबाजों के साथ-साथ फील्डिंग का भी अहम योगदान रहा था। यहां पर पिछले मुकाबले में स्पिनर्स को ज्यादा सफलता मिलती देखी गई है खासतौर पर जब गेंद ओस से गीली ना हो। अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक आईपीएल इतिहास में 90 मैच खेले जा चुके हैं जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 43 बार जीत हासिल हुई है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीमों को 46 बार मैच जीतने में सफलता मिली है। यहां एक मैच बेनतीजा रहा था। इस ग्राउंड पर सर्वाधिक आईपीएल स्कोर (7 विकेट पर 266 रन) सनराइजर्स हैदराबाद के ना दर्ज हो जो उसने पिछले ही सीजन में मेजबान दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था। जबकि न्यूनतम स्कोर (83 रन) दिल्ली कैपिटल्स के नाम दर्ज है। इस ग्राउंड पर पहली पारी का औसत स्कोर (Average Score) 167 रन है। यहां पिछले पांच मैचों में से चार मुकाबलों में मेजबान दिल्ली को जीत मिली है। दिलचस्प बात ये है कि इन सभी मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही जीत मिली है। दिल्ली ने पिछले पांच मैचों में से चार में पहले बैटिंग की और वो जीती, जिस एक मैच में कुछ दिन पहले वो बाद में बल्लेबाजी करने उतरी वहां उसे हार का सामना करना पड़ गया। ये सभी मुकाबले हाई-स्कोरिंग मैच रहे थे।

आज दिल्ली-राजस्थान मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In DC vs RR IPL Match Today)

दिल्ली और राजस्थान के बीच आज होने वाले आईपीएल 2025 के मैच में दोनों टीमों के कई स्टार खिलाड़ी फैंस को रोमांचित करने के लिए तैयार होंगे। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs), पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले करुण नायर (Karun Nair), रहस्यमयी स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) पर फैंस की नजरें होंगी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की तरफ से ओपनर्स यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और कप्तान संजू सैमसन। इनके अलावा, पेसर संदीप शर्मा (Sandeep Sharma), ऑलराउंडर रियान पराग (Riyan Parag) और स्पिनर महीश थीक्षणा (Maheesh Theekshana) से सबको उम्मीदें रहेंगी। इनके अलावा भी दोनों ही टीमों में कई ऐसे स्टार्स हैं जो अलग-अलग भूमिकाओं में मैच पलटने का दम रखते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल 2025 में पूरी टीमें (Delhi Capitals And Rajasthan Royals Full Squads In IPL 2025)

दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल 2025 में टीमः अक्षर पटेल (कप्तान), करुण नायर, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मिशेल स्टार्क, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, दुष्मंता चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मानवंत कुमार, माधव तिवारी, त्रिपुराना विजय, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसिस और मुकेश कुमार।

राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल 2025 में टीमः संजू सैमसन (कप्तान), ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, वानिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, फजल फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा, कुमार कार्तिकेय सिंह, नितीश राणा, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, शुभम दुबे और युद्धवीर चरक।

आईपीएल में आज दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबला देश की राजधानी दिल्ली में होने जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में मौसम काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। आज दिल्ली में दिन में तेज धूप रहने का अनुमान है, जबकि उमस भी कम रहेगी। शाम को ओस गिरने के आसार हैं जिससे बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं। कुल मिलाकर दिन काफी गर्म रहने वाला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited