DC vs RR Pitch Report: दिल्ली और राजस्थान के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट
IPL 2024, DC vs RR Pitch Report Today Match: आईपीएल 2024 में आज सीजन का 56वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में आमने-सामने होंगी दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें। राजस्थान की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने से एक जीत दूर है, जबकि दिल्ली को टॉप-4 में आने के लिए ये मैच अच्छे अंतर से जीतना होगा। आज का मुकाबला दिल्ली के अरुण जटेली स्टेडियम में खेला जाना है। आइए जानते हैं कि कैसी होगी इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा है दिल्ली के मौसम का हाल।
दिल्ली-राजस्थान मैच पिच रिपोर्ट
- आईपीएल 2024 का 56वां मुकाबला आज
- दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टक्कर
- मुकाबले के आयोजन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा
IPL 2024, DC vs RR Pitch Report Today Match: आज इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का मैच आयोजित होने जा रहा है। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स की टीम इस समय अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मजबूती से बनी हुई है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम फिलहाल 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर है लेकिन अगर वो आज के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अच्छी तरह जीती तो टॉप-4 में पहुंच सकती है।
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज होने वाले इस आईपीएल मुकाबले से पहले जानने की कोशिश करते हैं कि इन दोनों टीमों का आईपीएल इतिहास में आमना-सामना कैसा रहा है और क्या कहते हैं आंकड़े। अब तक दिल्ली और राजस्थान के बीच 28 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में 15 बार राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि दिल्ली की टीम ने 13 मैच जीते हैं। अब आपको बताते हैं कि आज के मुकाबले में कौन से स्टार खिलाड़ी चर्चा में रहने वाले हैं। मेजबान टीम दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से उनके कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ-साथ जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Frazer-McGurk), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और अक्षर पटेल (Axar Patel) से सभी फैंस को काफी उम्मीदें होंगी। उधर, राजस्थान रॉयल्स की तरफ से उनके स्टार ओपनर्स यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और जोस बटलर (Jos Buttler) के अलावा टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) और गेंदबाजी विभाग में ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पर सबकी निगाहें रहेंगी।
दिल्ली-राजस्थान मैच पिच रिपोर्ट (DC vs RR Pitch Report Today Match)
आईपीएल में आज दिल्ली कैपिटल्स और मेहमान टीम राजस्थान रॉयल्स का मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा जहां की पिच बल्लेबाजों के चेहरे पर मुस्कान लाती रही है। इस पिच पर मौजूदा सीजन में खूब रन बने हैं फिर चाहे वो पहले बल्लेबाजी करते हुए या फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए। पिच में दोनों पारियों में कोई ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला है इसलिए फैंस को आज एक बार फिर भारी रन वर्षा देखने को मिल सकती है। अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूदा सीजन में सिर्फ तीन मुकाबले हुए हैं और इन तीन मैचों की 5 पारियों में स्कोर 200 पार गया है, सिर्फ एक पारी ऐसी थी जहां ऐसा नहीं हुआ लेकिन उसमें भी स्कोर 199 रन तक पहुंचा, फिर भी दिल्ली की टीम हैदराबाद से 67 रनों से हार गई थी। यहां सिर्फ एक ही पारी ऐसी रही है जिसमें गेंदबाज टीम को ऑल-आउट करने में सफल रहे हैं लेकिन वो भी अच्छी तरह रन लुटाने के बाद। थोड़ी बहुत सफलताएं जो मिली हैं वो ज्यादातर तेज गेंदबाजों के खाते में आए हैं। वैसे आज 'कुलचा' के नाम से मशहूर मशहूर भारतीय स्पिनर जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल आमने-सामने होंगे तो स्पिनर्स से भी बल्लेबाजों को बचकर रहना होगा।
इस ग्राउंड पर दिल्ली और राजस्थान के आंकड़े (DC and RR Stats At Delhi)
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम का इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास दिलचस्प और रनों से भरा रहा है। आज जब धुआंधार बल्लेबाजों से सजी दो टीमें आमने-सामने होंगी तो एक बार फिर जलवा देखने को मिल सकता है। एक बार जान लेते हैं कि इस मैदान पर दिल्ली और राजस्थान की टीमें कितनी बार टकराई हैं और उसके परिणाम कैसे रहे हैं। इन दोनों टीमों के बीच दिल्ली में अब तक 8 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 5 मैच मेजबान दिल्ली कैपिटल्स ने जीते हैं और 3 मैचों में राजस्थान रॉयल्स ने जीत हासिल की है। इस ग्राउंड पर दिल्ली और राजस्थान के बीच आखिरी बार मुकाबला 2019 में हुआ था, जो एक कम स्कोर वाला मुकाबला रहा है। वहां राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोते हुए 115 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली ने 16.1 ओरवर में 5 विकेट खोते हुए लक्ष्य हासिल किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited