DC vs RR Playing 11: दिल्ली-राजस्थान के बीच कांटे की टक्कर, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

DC vs RR Playing 11 Today Match(दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स आज के मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन): आईपीएल 2024 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार (7 मई 2024) को दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से होने वाली है। आइए जानते हैं कि मैच में प्लेइंग 11 कैसी होगी।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11 (photo- BCCI/IPL)

Today Match DC vs RR Team Playing 11 in Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 56वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) की टक्कर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से होने वाली है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित मैच में एक तरफ जहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उतरेगी। वहीं राजस्थान रॉयल्स की निगाहें आईपीएल 2024 प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनने पर होगी।

इंडियन प्रींमियर लीग 2024 में राजस्थान रॉयल्स का सफर शानदार रहा है। टीम ने अब तक 10 में से 8 मैच जीत लिए हैं और वे दूसरे नंबर पर हैं। टीम को प्लेऑफ के लिए आधिकारिक रुप से क्वालिफाई करने के लिए केवल एक मैच जीतना जरूरी है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए ये मैच करो या मरो का है। टीम ने 11 में से केवल 5 मैच जीते हैं। वे फिलहाल छठे नंबर पर मौजूद है। अगर उसे क्वालिफाई करना है तो अपने बचे हुए सारे मैच जीतने होंगे।

दिल्ली कैपिटल्स में हो सकता है बड़ा बदलाव

दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब उनके लिए हर मैच जीतना जरूरी है ऐसे में टीम बड़े बदलाव कर सकती है। टीम के ओपनर पृथ्वी शॉ को एक बार फिर से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। टीम में डेविड वॉर्नर की एंट्री हो सकती है जो कि विस्फोटक ओपनिंग दे सकते हैं। वहीं गेंदबाजी में एनरिच नॉर्किया को शायद टीम एक और मौका ना दें। ऐसे में उनकी जगह मुकेश कुमार को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।

End Of Feed