DC vs SRH Dream11 Prediction: हैदराबाद के सामने होगी दिल्ली कैपिटल्स, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

DC vs SRH Dream11 Prediction: आईपीएल के दूसरे हेडर के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। यह मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा और इसका टॉस आधा घंटा पहले होगा।

DC vs SRH Dream 11

दिल्ली और हैदराबाद मैच की ड्रीम इलेवन टीम (साभार-TNN)

DC vs SRH Dream11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। हैदराबाद की टीम हारकार यहां पहुंची है तो दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ सीजन का आगाज किया था। पहले मुकाबले में उसने आखिरी गेंद पर लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से पटखनी दी थी। दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी बात यह है कि स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी हो रही है।

केएल पहले मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं थे। वह अपनी बेटी के जन्म के लिए परिवार के साथ मौजूद थे, लेकिन अब उनका वापसी हो चुकी है और उन्होंने ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। इसका मतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय है।

वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो यह उनका तीसरा मुकाबला है। दूसरे मैच में हैदराबाद की टीम 200 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाई थी, तो इस टीम के स्वभाव के बिल्कुल विपरित है। ऐसे में इस टीम के बल्लेबाजो दोबारा पुरानी लय हासिल करना चाहेंगे।

हैदराबाद के इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा के अलावा हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन की बल्लेबाजी इस टीम की जान है। मिडिल ऑर्डर में नीतीश कुमार रेड्डी जैसे बल्लेबाज हैं, जो अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। गेंदबाजी में यह टीम अब तक पटरी पर नहीं लौट पाई है। पैट कमिंस, मोहम्मद शमी जैसे बड़े नाम होने के बावजूद टीम अब तक इस डिपार्टमेंट में कुछ खास नहीं कर पाई है। दिल्ली के खिलाफ वह इसी कमी को दूर करने की कोशिश में मैदान में उतरेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स के इन खिलाड़ियों पर नजर

दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो एक असंभव सी दिख रही जीत को पाकर टीम के हौसले बुलंद है। केएल राहुल की वापसी इस टीम के मिडिल ऑर्डर में और नई जान फूंक देगी। जैक फ्रेजर मैकगर्क और फाफ डुप्लेसी से उम्मीद होगी कि वह अच्छी शुरुआत दें। ट्रिस्टन स्टब्स और राहुल पर मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी। गेंदबाजी में यह टीम सशक्त नजर आ रही है। मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार के अलावा इस टीम में अक्षर पटेल और कुलदीप जैसे मैच विनर खिलाड़ी हैं।

दिल्ली और हैदराबाद मैच की ड्रीम इलेवन टीम (DC vs SRH Dream 11 Team)

विकेटकीपर- हेनरिक क्लासेन, केएल राहुल

बैटर- जैक फ्रेजर मैकगर्क, ट्रैविस हेड, ईशान किशन

ऑलराउंडर- अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, आशुतोष शर्मा, अभिषेक शर्मा

गेंदबाज- कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क

कप्तान- केएल राहुल

उप-कप्तान-अक्षर पटेल

दिल्ली और हैदराबाद मैच की ड्रीम इलेवन टीम (DC vs SRH Dream 11 Team-2)

विकेटकीपर- केएल राहुल, हेनरिक क्लासेन

बैटर- फाफ डुप्लेसी, ट्रैविस हेड, आशुतोष शर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स

ऑलराउंडर- अक्षर पटेल, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी

गेंदबाज- अक्षर पटेल, पैट कमिंस

कप्तान-ट्रैविस हेड

उप-कप्तान-अभिषेक शर्मा

दिल्ली और हैदराबाद मैच की ड्रीम इलेवन टीम (DC vs SRH Dream 11 Team-3)

विकेटकीपर- ईशान किशन

बैटर-ट्रैविस हेड, आशुतोष शर्मा, जैक फ्रेजर मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स

ऑलराउंडर- अक्षर पटेल, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी

गेंदबाज- कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, पैट कमिंस

कप्तान- ट्रैविस हेड

उप-कप्तान-अक्षर पटेल

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स स्क्वॉड -

सनराइजर्स हैदराबाद टीम (Sunrisers Hyderabad Squad) पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायड़े, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा।

दिल्ली कैपिटल्स टीम (Delhi Capitals Squad) : अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नलकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited