DC vs SRH Pitch Report: दिल्ली और हैदराबाद के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2025, DC vs SRH Pitch Report In Hindi Today Match: आज (30 March 2025) आईपीएल के 18वें सीजन में 10वां मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में आमने-सामने होंगी दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें। इस मैच का आयोजन दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे घरेलू मैदान यानी विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस आईपीएल 2025 मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन का अपना पहला रोमांचक तरीके से जीता था था। जबकि मुंबई इंडियंस भी अपना पहला मैच गंवा चुकी है। यहां हम जानेंगे दिल्ली बनाम हैदराबाद आज के मैच की पिच रिपोर्ट और मैदान से जुड़े सभी आंकड़े।

DC vs SRH

दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

DC vs SRH Pitch Report In Hindi Today Match IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज का एक और शानदार मैच फैंस को रोमांचित करने वाला है। इस मैच में टक्कर होगी दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad) की टीमों के बीच। इस मैच का आयोजन विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में होने जा रहा है। आईपीएल 2025 में अब तक दिल्ली कैपिटल्स ने एक मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला है जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की टीम को रोमांचक तरीके से जीत मिली थी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक दो मैच खेले हैं जिसमें से पहले मुकाबले में उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आसान जीत मिली थी। वहीं दूसरे मैच में वे लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने घर पर बुरी तरह से हार गए थे। दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई है। वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद को 2016 के बाद से खिताब की तलाश है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी अक्षर पटेल (Axar Patel) करेंगे वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की कमान एक बार फिर से पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों में है। मैच की शुरुआत दिन में 3:30 बजे से होगी।

DC VS SRH Today IPL Match Live Score: Watch Online

आज आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले आइए जान लेते हैं कि आईपीएल इतिहास में इन दोनों टीमों के आंकड़े कैसे रहे हैं। आईपीएल में डीसी बनाम एसआरएच के आमने-सामने के रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों टीमें 24 आईपीएल खेलों में एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। हालांकि दोनों पक्षों के बीच संख्या के मामले में कड़ी टक्कर है, लेकिन एसआरएच को थोड़ा फायदा है। डीसी और एसआरएच के बीच 24 मुकाबलों में से एसआरएच ने 13 में जीत दर्ज की है, जिसमें 11 मौकों पर डीसी ने जीत दर्ज की है। आईपीएल 2024 में इन दोनों टीमों के बीच खेला गया आखिरी मैच एसआरएच ने 67 रनों से जीता था। दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद की प्रतिद्वंद्विता आईपीएल में सबसे कम आंकी गई प्रतिद्वंद्विता में से एक है, बल्ले और गेंद के बीच प्रतियोगिता के स्तर को देखते हुए। दोनों टीमें आगामी मैच में विपक्ष को एक इंच भी मौका नहीं देना चाहेंगी।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट (DC vs SRH Pitch Report)

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम (Dr YS Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) मैदान पर आमने-सामने होंगी। इस मैदान पर अब तक केवल 3 ही आईपीएल मैच खेले गए हैं जो कि हाई स्कोरिंग रहे हैं। पिछले सीजन में आईपीएल में विजाग के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में औसत स्कोरिंग दर 10.34 थी और बल्लेबाजों को रनों बनाने में आसानी हुई थी । इस मैदान पर नई गेंद के गेंदबाजों के लिए कोई खास मदद नहीं होगी और बल्लेबाजों को पिच की गति और उछाल का आनंद लेने की संभावना है। स्पिनरों को थोड़ा टर्न मिल सकता है, लेकिन बल्लेबाज इससे निपटने में सक्षम होंगे। यह पिछले साल आईपीएल में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले स्थानों में से एक था और उम्मीद है कि इस सीजन में भी यही चलन जारी रहेगा। विजाग का ट्रैक आम तौर पर समय के साथ अपना व्यवहार नहीं बदलता है। साथ ही, यह देखते हुए कि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने यहां आईपीएल 2024 के दोनों मैच जीते हैं, टॉस जीतने वाली टीम के पहले गेंदबाजी करने की संभावना है। इस मैदान पर खेले गए पिछले आईपीएल मैच में दोनों ही टीमों ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया था। इसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 209 रन बनाए थे वहीं जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक तरीके से 211 रन बनाते हुए जीत दर्ज कर ली थी।

आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In DC vs SRH Match Today)

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज होने वाले आईपीएल 2025 के 10वें मुकाबले में कई स्टार खिलाड़ियों पर फैंस की नजरें रहेंगी। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) के अलावा, नए कप्तान अक्षर पटेल(Axar Patel), जैक फ्रेजर मकगर्क (Jake Freger Mcgurk),फॉफ डुप्लेसी(Faf Du Plessis) ,ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) (विकेटकीपर), समीर रिजवी (Sameer Rizvi) और आशुतोष शर्मा(Ashutosh Sharma) पर निगाहें टिकी होंगी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ट्रेविस हेड (Travis Head) के अलावा इशान किशन (Ishan Kishan) मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) पर भी नजर होगी।

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें (DC and SRH Squads In IPL 2025)

दिल्ली कैपिटल्स:

अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फॉफ डुप्लेसी, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव।

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, सचिन बेबी, मोहम्मद शमी, एडम जाम्पा, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, ईशान मलिंगा, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, नितीश कुमार रेड्डी, अथर्व तायडे, ब्रायडन कार्से, सिमरजीत सिंह, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी।

आज कैसा रहेगा विशाखापट्टनम का मौसम (Visakhapatnam Weather Today)

आईपीएल 2025 का 10वां मैच दिल्ली और लखनऊ के बीच विशाखापट्टनम में खेला जाना है, ऐसे में जान लेते हैं कि आज दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे होम ग्राउंड विशाखापट्टनम का मौसम कैसा रहने वाला है। विशाखापट्टनम में सोमवार को थोड़ी गर्मी रहेगी। शाम सात बजे जब मैच के लिए टॉस होगा। उस वक्त तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। बारिश की संभावना बिलकुल भी नहीं हैं। मैच के दौरान भीषण उमसे रहेगी जो कि 71 प्रतिशत के आसपास है। ऐसे में खेलना प्लेयर्स के लिए थोड़ा मुश्किल होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited